Advertisement
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 30 व 31 जनवरी को
गुमला : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में झारखंड कांस्टेबल कंपटेटिव परीक्षा-2015 (प्रारंभिक) गुमला में 30 व 31 जनवरी को होगा. इसके लिए गुमला में पांच सेंटर बनाये गये है. गुमला के लुथेरान उवि, एसएस बालिका उवि, एसएस प्लस टू उवि, संत इग्नासियुस उवि व संत पात्रिक उवि में परीक्षा होगी. दो दिनी परीक्षा […]
गुमला : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में झारखंड कांस्टेबल कंपटेटिव परीक्षा-2015 (प्रारंभिक) गुमला में 30 व 31 जनवरी को होगा. इसके लिए गुमला में पांच सेंटर बनाये गये है.
गुमला के लुथेरान उवि, एसएस बालिका उवि, एसएस प्लस टू उवि, संत इग्नासियुस उवि व संत पात्रिक उवि में परीक्षा होगी. दो दिनी परीक्षा में झारखंड समेत पड़ोसी राज्यों के लगभग ढाई हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
30 जनवरी को दोपहर दो बजे से अपराह्न चार बजे तक एक पाली में तथा 31 जनवरी को प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे दोपहर तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न दो बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त श्रवण साय ने परीक्षा के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता अशोक कुमार शाह, डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा सहित अन्य पदाधिकारियों व परीक्षा सेंटरों के एचएम से बैठक की.
बैठक में उपायुक्त ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व एचएम को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त करायें. इसके लिए सभी परीक्षा सेंटरों पर गुमला थाना से एक-चार का पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही लुथेरान उच्च विद्यालय में अंचल निरीक्षक नवरंग पांडेय, एसएस बालिका उवि में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राधामोहन यादव, एसएस प्लस टू उवि में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक विजय कुमार गोप, संत इग्नासियुस उवि में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोपाल राम दास व संत पात्रिक उवि में सह प्रसार पदाधिकारी विश्वभूषण पाठक स्टैटिक सह केंद्र प्रेक्षक के रूप में रहेंगे. इसके अलावा लेखा प्रशासन व स्वनियोजन निदेशक रंजना बर्मन, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विनोद शंकर मिश्र, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह व जिला पंचायत राज पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन गश्ती सह दंडाधिकारी के रूप में परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगे. वहीं केंद्राधीक्षक संबंधित विद्यालय के एचएम ही रहेंगे.
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शौचालय, पेयजल आदि उपलब्ध करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement