::: करंट से मरे, फिर गोली मारी जेजेएमपी के उग्रवादी दो राइफल भी लूटकर ले गये. 9 गुम 1 में मृतक सोमा की पत्नी व गांव की महिलाएं.प्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के कोनमेंडरा गांव में जेजेएमपी के उग्रवादियों ने झांगुर गुट के दो अपराधी सोमा मुंडा व सुशील उरांव की हत्या कर दी थी. इस मामले में नया खुलासा हुआ है. उग्रवादियों ने जब अंधाधुंध फायरिंग की, तो बिजली का तार टूट गया था. उसी बिजली तार से सट कर सोमा व सुशील मरे थे. इसके बाद उग्रवादी सामने आकर दोनों को गोली मार दी. मारे गये अपराधियों के पास राइफल भी था. जिसे उग्रवादी ले गये. यह जानकारी गांव के लोगों ने दी. बुधवार को दोनों का शव गुमला सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. सोमा के शव को उसके बड़े भाई बेंजा मुंडा व सुशील के शव को उसके बड़े भाई चैता उरांव ने लिया. परिजनों ने कहा कि दोनों को कई बार अपराध छोड़ने के लिए कहा गया, लेकिन वे लोग नहीं माने. जिसका नतीजा है कि आज दोनों मारे गये. परिवार की बात नहीं सुनी, मिली मौतसोमा मुंडा का गांव घाघरा थाना के पाकरकोना है. उसकी शादी जीवंती देवी से हुई है. दो बच्चे हैं. एक चार व दूसरा पांच साल का है. जीवंती ने बताया कि सोमा जब 25 साल का था. उसी समय वह रामदेव गिरोह में चला गया. कई बार उसे वापस आने के लिए कहा. लेकिन वह नहीं माना. महीने में एक व दो दिन आता था. कहते थे कि खेतीबारी करे, हथियार छोड़ें. पर सोमा घरवालों की बात नहीं सुना. 15 साल से वह रामदेव गिरोह में था. सुशील के भाई चैता उरांव ने बताया कि सुशील आठ साल पहले रामदेव गिरोह में गया था. चैता ने कहा कि वह खुद प्रदेश में रहता था. इस कारण उसका भाई क्या करता था. उसे पता नहीं चला. मां-पिता का भी निधन हो गया है. दो साल पहले चैता जब प्रदेश से वापस आया तो उसने सुशील को अपराध की दुनिया छोड़ कर आने के लिए कहा था. पर वह नहीं माना.
BREAKING NEWS
::: करंट से मरे, फिर गोली मारी
::: करंट से मरे, फिर गोली मारी जेजेएमपी के उग्रवादी दो राइफल भी लूटकर ले गये. 9 गुम 1 में मृतक सोमा की पत्नी व गांव की महिलाएं.प्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के कोनमेंडरा गांव में जेजेएमपी के उग्रवादियों ने झांगुर गुट के दो अपराधी सोमा मुंडा व सुशील उरांव की हत्या कर दी थी. इस मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement