14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव शांतिपूर्ण कराना है : भीमसेन टुटी

– अपराध नियंत्रण के लिए रणनीति के तहत काम करने का निर्देश. गुमला : एसपी भीमसेन टुटी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों से बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये. तीन चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण होने पर खुशी प्रकट की. वहीं चतुर्थ चरण के चुनाव पर सभी का ध्यान केंद्रित करते […]

– अपराध नियंत्रण के लिए रणनीति के तहत काम करने का निर्देश.
गुमला : एसपी भीमसेन टुटी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों से बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये. तीन चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण होने पर खुशी प्रकट की. वहीं चतुर्थ चरण के चुनाव पर सभी का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि यह अंतिम चरण का चुनाव है. इसे भी शांतिपूर्ण कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए.
उन्होंने चुनाव के लिए सभी से अलर्ट रहने के लिए कहा. खास कर घाघरा, बिशुनपुर व सिसई के थानेदार को सतर्क होकर काम करने का निर्देश दिया. बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि अपराधी व उग्रवादी की गतिविधि की सूचना पर रणनीति के तहत काम करें. कोई भी छोटी सूचना को कम मत समझें.
उन्होंने थानावार अपराध की समीक्षा की. कुछ थानों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कहा.बैठक में गुमला एसडीपीओ कपिन्दर उरांव, बसिया एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, चैनपुर इंस्पेक्टर आरसी चौधरी, गुमला इंस्पेक्टर इंद्रमनी चौधरी, बसिया इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, थानेदार श्याम बिहारी मांझी, चक्रवती राम, राजेंद्र रजक, रंजीत कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिंह, सत्यम कुमार, नरेश प्रसाद सिन्हा, अशोक कुमार, नित्यानंद महतो, अजय कुमार ठाकुर, धर्मपाल कुमार, मणिलाल राणा, पीएन बिरूवा सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें