:::: याद किये गये कार्तिक उरांव 8 गुम 10 में रायडीह में प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग.प्रतिनिधि, गुमलाछोटानागपुर के काला हीरा व आदिवासियों के मसीहा कार्तिक उरांव की पुण्यतिथि पर मंगलवार को गुमला में उन्हें याद किया गया. गुमला के लीटाटोली गांव में जन्मे श्री उरांव का कई स्थानों पर पुण्यतिथि मनायी गयी. लीटाटोली स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पार्चन किया गया. केओ कॉलेज गुमला में सादगी से प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कई संगठनों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. कार्तिक के सपने को पूरा करना है : विमल गुमला. कार्तिक उरांव की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को अभाविप गुमला के तत्वावधान में स्थानीय एसएस पल्स टू हाईस्कूल में कार्यक्रम का अयोजन किया गया. इस अवसर पर परिषद के सदस्यों ने कार्तिक उरांव की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिला संयोजक विमलचंद्र बड़ाइक ने कहा कि आदिवासियों के मसीहा कार्तिक उरांव एक लोकप्रिय नेता के साथ एक कुशल अभियंता भी थे. वे आज भी समाज के प्रेरणादायक, परोपकारी, ईमानदार व कर्त्तव्यनिष्ठा के प्रतिमूर्ति के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में समाज के लिए अनेकों अनोखे कार्य किये. लेकिन आज भी उनके कई सपने ऐसे हैं, जो अधूरे हैं. उन सपनों को साकार करना ही कार्तिक उरांव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर गोविंदा उरांव, चंद्र उरांव, राहुल ठाकुर, सोनिया उरांव, विनय केरकेट्टा, शिवनाथ लकड़ा, बिलेंद्र सिंह, पंकज लकड़ा, रतिया उरांव, जयनूर खेरवार, विनोद उरांव, दिगंबर उरांव, घनश्याम उरांव, सरमजीत उरांव, बिरसा उरांव, मंतोष उरांव, संजय उरांव आदि उपस्थित थे. कार्तिक प्रतिभा के धनी थे : शक्तिरायडीह. कार्तिक उरांव की पुण्यतिथि के अवसर पर रायडीह के भाजपाइयों ने मंगलवार को शंख मोड़ मांझाटोली स्थित पंखराज साहेब कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर भाजपा नेता शक्ति साहू व मांगू उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये. लेकिन आज भी उनके कई सपने अधूरे हैं. उनके उन अधूरे सपनों को हम सबों को मिल कर पूरा करना है. इस अवसर पर राकेश कुमार झा, कमलेश कुमार झा, चुयां कुजूर, मंचन बेक, शहदेव केरकेट्टा, गोविंद रजक, मोहम्मद मुमताज आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
:::: याद किये गये कार्तिक उरांव
:::: याद किये गये कार्तिक उरांव 8 गुम 10 में रायडीह में प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग.प्रतिनिधि, गुमलाछोटानागपुर के काला हीरा व आदिवासियों के मसीहा कार्तिक उरांव की पुण्यतिथि पर मंगलवार को गुमला में उन्हें याद किया गया. गुमला के लीटाटोली गांव में जन्मे श्री उरांव का कई स्थानों पर पुण्यतिथि मनायी गयी. लीटाटोली स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement