11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::3::: कुड़ू में 76.41 व सेन्हा में 77.72 प्रतिशत मतदान

लीड ::3::: कुड़ू में 76.41 व सेन्हा में 77.72 प्रतिशत मतदानकुल 75.98 प्रतिशत मतदान हुआ शांतिपूर्ण हुआ दोनों प्रखंड में मतदान फोटो- एलडीजीए-1 सेन्हा प्रखंड के सिठियो मतदान केंद्र में वोट देने पहुंची 101 वर्षीय महिला. एलडीजीए-2 कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता. एलडीजीए-3 कुडू के बरवाटोली मतदान केंद्र में उमड़ी मतदाताओं […]

लीड ::3::: कुड़ू में 76.41 व सेन्हा में 77.72 प्रतिशत मतदानकुल 75.98 प्रतिशत मतदान हुआ शांतिपूर्ण हुआ दोनों प्रखंड में मतदान फोटो- एलडीजीए-1 सेन्हा प्रखंड के सिठियो मतदान केंद्र में वोट देने पहुंची 101 वर्षीय महिला. एलडीजीए-2 कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता. एलडीजीए-3 कुडू के बरवाटोली मतदान केंद्र में उमड़ी मतदाताओं की भीड़. लोहरदगा. जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कुडू व सेन्हा प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. कुडू में 126 पद के लिए और सेन्हा में 101 पद के लिए वोट डाले गये. तीसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. लगभग 1250 मतदानकर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया था. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक बंदोबस्त किया गया था. डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी कार्तिक एस सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान की स्थिति की जानकारी ली. पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग करने निकले. प्रात: 9 बजे तक कुडू प्रखंड में 18 प्रतिशत एवं सेन्हा प्रखंड में 14 प्रतिशत वोट डाले गये थे. 11 बजे यह प्रतिशत बढ़ गया. कुडू में 45.52 एवं सेन्हा में 45.6 प्रतिशत वोट पड़ा था. एक बजे सेन्हा में 58.76 एवं कुडू में 57.65 प्रतिशत वोट डाले गये थे. वोटिंग में महिलाओं की संख्या भी ज्यादा देखी गयी. चुनाव कार्य में लगाये गये मतदानकर्मी अपने कर्तव्य को लेकर सक्रिय नजर आये. वहीं ग्रामीणों का भी इन्हें भरपूर सहयोग मिला. कुडू प्रखंड में 168 मतदान केंद्र बनाये गये, जिनमें 56 अति संवेदनशील, 53 संवेदनशील और 59 सामान्य बूथ थे. वहीं सेन्हा प्रखंड में 139 मतदान केंद्र बनाये गये थे जिनमें 58 अतिसंवेदनशील, 62 संवेदनशील एवं 19 समान्य बूथ थे. कुडू में मतदाताओं की संख्या 54731 और सेन्हा में मतदाताओं की संख्या 41994 है. दोनों प्रखंड के पहाड़ी व जंगली इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जिला बल के जवानों के साथ सीआरपीएफ के भी जवान भी मुस्तैद नजर आये. 75 पद के लिए चुनाव हुआपंचायत चुनाव में सेन्हा प्रखंड में जिला परिषद के एक, पंचायत समिति सदस्य के 14, मुखिया के 11 एवं वार्ड सदस्य के 75 पद के लिए चुनाव हुआ. कुडू प्रखंड में 75 और सेन्हा प्रखंड में 64 वार्ड सदस्य निविर्रोध हो चुके हैं. पल-पल की जानकारी ले रहे थे अधिकारीकुडू एवं सेन्हा प्रखंड में पंचायत चुनाव की पल पल की जानकारी समाहरणालय में बने कंट्रोल रूम में पहुंच रही थी. कुडू प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 130 के एक मतदानकर्मी की तबियत बिगड़ जाने की सूचना मिलते ही लेाहरदगा से तत्काल दूसरे मतदानकर्मी को वहां भेजा गया. नियंत्रण कक्ष में डीडीसी दानियल कंडुलना, जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, डीसीएलआर सीमा सिंह, सीओ अनुराग तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. दोनों प्रखंडों में पुलिस की गश्ती जारी थी. कुडू प्रखंड में एसडीपीओ राम सरेख राय एवं सेन्हा प्रखंड में डीएसपी आशीष कुमार महली लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें