Advertisement
702 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
गुमला : रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड के 702 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज 416 बूथों पर होगा. इसमें वार्ड सदस्य के 297, मुखिया के 264, पंचायत समिति सदस्य के 117 व जिला परिषद सदस्य के 24 प्रत्याशी है. इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए कुल एक लाख 40 […]
गुमला : रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड के 702 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज 416 बूथों पर होगा. इसमें वार्ड सदस्य के 297, मुखिया के 264, पंचायत समिति सदस्य के 117 व जिला परिषद सदस्य के 24 प्रत्याशी है.
इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए कुल एक लाख 40 हजार 478 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. रायडीह में 145, चैनपुर में 113, डुमरी में 98 व जारी प्रखंड में 60 बूथ बनाया गया है. 416 बूथों में 1664 मतदानकर्मियों को वोटिंग कराने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है. अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या देंखे तो रायडीह में 95, चैनपुर में 113, डुमरी में 83 व जारी में 52 बूथ है.
कुल 343 बूथ अतिसंवेदनशील है. वहीं 64 बूथ संवेदनशील है. इसमें रायडीह में 41, चैनपुर में शून्य, डुमरी में 15 व जारी में आठ बूथ है. रायडीह में 580, चैनपुर में 452, डुमरी में 392 व जारी में 240 मतदानकर्मी चुनाव डयूटी करेंगे. वहीं चारों प्रखंड में 29 कलस्टर व बनाये गये हैं. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व एसपी भीमसेन टुटी ने कहा है कि चुनाव को सभी को मिलजुलकर शांतिपूर्ण कराना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement