19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: बसिया व कामडारा में आशंका नर्मिूल साबित

:::: बसिया व कामडारा में आशंका निर्मूल साबित 28 गुम 17 में महाराजगंज के बूथ में कर्मीप्रतिनिधि, बसिया/कामडाराबसिया व कामडारा प्रखंड के कई बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था. कारण यह इलाका नक्सलियों का है. पीएलएफआइ का गढ़ माना जाता है. हालांकि छह महीने में पुलिस ने इस क्षेत्र से पीएलएफआइ को काफी हद […]

:::: बसिया व कामडारा में आशंका निर्मूल साबित 28 गुम 17 में महाराजगंज के बूथ में कर्मीप्रतिनिधि, बसिया/कामडाराबसिया व कामडारा प्रखंड के कई बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था. कारण यह इलाका नक्सलियों का है. पीएलएफआइ का गढ़ माना जाता है. हालांकि छह महीने में पुलिस ने इस क्षेत्र से पीएलएफआइ को काफी हद तक खत्म कर दिया है. लेकिन फिर भी मन में आशंका थी कि कहीं नक्सली कोई विघ्न न डालें. इसे देखते हुए एसपी भीमसेन टुटी ने विशेष रणनीति बनाते हुए कई बूथों पर कड़ा पहरा लगाया था. वहीं इन्हीं दो प्रखंड के कुछ ऐसे भी बूथ थे, जहां मात्र लाठीधारी जवान थे और उन्हीं जवानों ने शांतिपूर्ण मतदान करा दिया. ऐसे प्रशासन की जो आशंका थी. वह तीन बजे के बाद निर्मूल साबित हुई. आपसी झड़प को छोड़ दिया जाये तो सभी बूथों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. यहां तक कि बसिया प्रखंड के महाराजगंज व द्वारसेनी जैसे बूथों में शांतिपूर्ण व 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. महाराजगंज के बूथ नंबर 18 में 377 वोटर हैं. लेकिन यहां 12.20 बजे तक 178 वोट पड़ चुका था. वह भी बिना किसी दबाव के. बूथ नंबर 17 में 277 वोट थे. जहां 98 वोट पड़ा था. पीठासीन पदाधिकारी जीतिया उरांव थे. उन्होंने कहा कि कहीं कोई भय नहीं है. वोटर आ रहे हैं और वोट डाल कर जा रहे हैं. सुरक्षा की कमान संभाले एसआई सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सभी जगह शांति है. मैं सभी बूथों का भ्रमण कर रहा हूं. कहीं कुछ नहीं है. वोटर बड़े आराम से वोट डाल रहे हैं. 12 बजे द्वारसेनी बूथ में 50 से अधिक वोटर वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें