लीड :::6::: बसिया, भरनो व कामडारा में 69 प्रतिशत वोटिंग भरनो में 73.4, बसिया में 67 व कामडारा में 65 प्रतिशत वोटिंग.28 गुम 19 में भरनो के दुम्बो बूथ में वोटरों की लगी कतार.28 गुम 32 में बसिया के बूथ से वोटिंग कराकर सुरक्षा के बीच लौटते कर्मी.प्रतिनिधि, गुमलाद्वितीय चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. कामडारा, बसिया व भरनो प्रखंड में वोटिंग हुई. बसिया प्रखंड में कुछ स्थानों पर वोगस वोट मारने की सूचना मिली है. हंगामा भी हुआ है. वोटर व पुलिस आपस में भिड़े हैं. ग्रामीण व मुखिया प्रत्याशी भी उलझ़े. लेकिन बाद में मामले को शांत कराया गया है. भरनो प्रखंड में कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं रहने के कारण वे वोट देने से वंचित रहे. इसकी शिकायत लोगों ने बीडीओ से किया है. हालांकि तीनों प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में हुआ है. इन तीनों प्रखंडों में कुल 69 प्रतिशत वोटिंग हुई है. कई बूथों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी, तो कहीं लाठीधारी व कहीं बिना फोर्स के मतदान हुआ है. प्रखंडवार देखें तो भरनो प्रखंड में सबसे अधिक 73.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं बसिया प्रखंड में 67 प्रतिशत व कामडारा प्रखंड में 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. शुरू में वोट प्रतिशत धीमा था. लेकिन जैसे-जैसे ठंड कम होते गयी और धूप चढ़ता गया वोट का प्रतिशत भी बढ़ता गया. तीन बजे वोटिंग कराने के बाद सभी मतदानकर्मी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलस्टर के बाद गुमला पहुंच रहे हैं. देर रात तक मतदानकर्मी गुमला स्थित केओ कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में मतपेटी जमा करते देखे गये.इन बूथों पर झड़प व हंगामा हुआबसिया प्रखंड के भागीडेरा बूथ नंबर 88 व 89 में वोगस वोटिंग हुई है. इस बूथ में वोगस वोटिंग को लेकर वोटर व पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई. दस मिनट तक वोटिंग बाधित रही. जगजोर गांव के बूथ में ग्रामीण व मुखिया प्रत्याशी पुष्पा देवी के बीच झड़प हुई है. काफी प्रयास के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान वोटिंग नहीं रूकी थी. कलिगा के बूथ नंबर 111, 112, 113, 114 व 115 में वोगस वोटिंग की शिकायत मिली. हंगामा भी हुआ. मुखिया प्रत्याशी ललकू भगत ने एसडीओ अमर कुमार से की शिकायत. एसडीओ के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. बानागुटू के बूथ नंबर 60 में 92 प्रतिशत वोटिंग. यहां 316 वोटर थे. जिसमें 292 वोट पड़ा. पुरुष 159 व 133 महिला वोटरों ने वोट डाला है.प्रखंडवार हरेक घंटे में पड़ा वोटिंग9.00 बजे : भरनो प्रखंड में 10.5, बसिया में 11.25 व कामडारा में 12.5 प्रतिशत.11.00 बजे : भरनो प्रखंड में 31.0, बसिया में 34.5 व कामडारा में 31.0 प्रतिशत.1.00 बजे : भरनो प्रखंड में 54.83, बसिया में 58.69 व कामडारा में 56.4 प्रतिशत.3.00 बजे : भरनो प्रखंड में 73.4, बसिया में 67.0 व कामडारा में 65.0 प्रतिशत.
BREAKING NEWS
लीड :::6::: बसिया, भरनो व कामडारा में 69 प्रतिशत वोटिंग
लीड :::6::: बसिया, भरनो व कामडारा में 69 प्रतिशत वोटिंग भरनो में 73.4, बसिया में 67 व कामडारा में 65 प्रतिशत वोटिंग.28 गुम 19 में भरनो के दुम्बो बूथ में वोटरों की लगी कतार.28 गुम 32 में बसिया के बूथ से वोटिंग कराकर सुरक्षा के बीच लौटते कर्मी.प्रतिनिधि, गुमलाद्वितीय चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement