29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::4::: मुरूमकेला आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ा

लीड ::4::: मुरूमकेला आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ा सहायिका की माफी मांगने के बाद भी आक्रोशित ग्रामीणों ने ताला जड़ा. 28 गुम 3 में ताला जड़ते लोगप्रतिनिधि, पालकोट (गुमला)पालकोट प्रखंड स्थित मुरूमकेला गांव के गत 15 दिनों से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र में गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को ताला जड़ दिया. ग्रामीण जिस […]

लीड ::4::: मुरूमकेला आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ा सहायिका की माफी मांगने के बाद भी आक्रोशित ग्रामीणों ने ताला जड़ा. 28 गुम 3 में ताला जड़ते लोगप्रतिनिधि, पालकोट (गुमला)पालकोट प्रखंड स्थित मुरूमकेला गांव के गत 15 दिनों से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र में गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को ताला जड़ दिया. ग्रामीण जिस समय केंद्र में ताला जड़ने पहुंचे, उस समय केंद्र पर केंद्र की सहायिका अन्नपूर्णा देवी मौजूद थी. उसने ग्रामीणों से माफी मांगते हुए दोबारा गलती नहीं करने और केंद्र पर ताला नहीं लगाने की बात कही. लेकिन ग्रामीण उसकी एक न सुने और केंद्र पर ताला लगा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र की सेविका सावित्री देवी गुमला में रहती है और केंद्र आती भी नहीं है. केंद्र में 40 बच्चे नामांकित हैं. किसी बच्चे को खिचड़ी भी नहीं मिलती है. इससे पहले भी कई बार कई-कई दिनों तक केंद्र बंद रहा है. ग्रामीण केंद्र का संचालन सही ढंग करने, नियमित रूप से बच्चों को खिचड़ी उपलब्ध कराने और पठन-पाठन कराने की मांग को लेकर अड़े हुए थे. मौके पर मौजूद सहायिका अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि सेविका सावित्री देवी केंद्र का रजिस्टर अपने साथ घर ले जाती है और वहीं हाजिरी बनाती है. वहीं केंद्र की सेविका सावित्री देवी से जब दूरभाष पर बात की गयी तो सेविका ने बताया कि राजनीति कर आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लगाया गया है. केंद्र रोजाना खुल रहा है. मैं प्रतिदिन ड्यूटी में जाती हूं. उग्रवादियों ने मेरे पति से तीन लाख रुपये लेवी मांगी है. इसलिए मैं गांव में नहीं रह कर शहर में रहती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें