27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान दीप स्कूल कुटमू में प्रतियोगिता

ज्ञान दीप स्कूल कुटमू में प्रतियोगिता फोटो- एलडीजीए – 13 प्रतियोगिता में शामिल बच्चे. लोहरदगा. ज्ञानदीप इंगलिश मीडियम प्ले स्कूल कुटमू में वार्षिक स्पोर्ट का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा नर्सरी से प्रथम के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सूई धागा रेस, 100 मीटर रेस, मैथेमेटिकल रेस, बैलून फोड़ रेस, बिस्कुट रेस करायी गयी. […]

ज्ञान दीप स्कूल कुटमू में प्रतियोगिता फोटो- एलडीजीए – 13 प्रतियोगिता में शामिल बच्चे. लोहरदगा. ज्ञानदीप इंगलिश मीडियम प्ले स्कूल कुटमू में वार्षिक स्पोर्ट का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा नर्सरी से प्रथम के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सूई धागा रेस, 100 मीटर रेस, मैथेमेटिकल रेस, बैलून फोड़ रेस, बिस्कुट रेस करायी गयी. प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस बालक वर्ग में प्रथम मिथलेश कुमार, द्वितीय अमित उरांव, बालिका वर्ग में प्रथम आशा कुमारी, द्वितीय रैमी मानसी, तृतीय सपना, मैथेमेटिकल रेस में प्रथम मनीष उरांव, द्वितीय सुरिया कुमारी, बैलून फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम नमन, द्वितीय नीसू, बालिका वर्ग में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय पूजा कुमारी रहे. मौके पर शंकर कुमार ने कहा कि खेलकूद करने से विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. खेलकूद पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है. मौके पर विद्यालय के शिक्षिका जोही कुमारी, प्रिया कुमारी, मलती खाखा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें