21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: गला रेत कर वृद्ध महिला की हत्या

:4:::: गला रेत कर वृद्ध महिला की हत्या कामडारा थाना के गढ़ा अंवराटोली की घटना26 गुम 8 में , जानकारी देते मृतक के परिजन. प्रतिनिधि, गुमलाकामडारा थाना क्षेत्र के गढ़ा अंवराटोली निवासी सिलिबिया बिलुंग (70 वर्ष) की बुधवार की रात को गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वह घर पर अकेले सोयी हुई थी. […]

:4:::: गला रेत कर वृद्ध महिला की हत्या कामडारा थाना के गढ़ा अंवराटोली की घटना26 गुम 8 में , जानकारी देते मृतक के परिजन. प्रतिनिधि, गुमलाकामडारा थाना क्षेत्र के गढ़ा अंवराटोली निवासी सिलिबिया बिलुंग (70 वर्ष) की बुधवार की रात को गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वह घर पर अकेले सोयी हुई थी. तभी अपराधियों ने उसे मार डाला. किसने व क्यों हत्या की, इसका पता नहीं चला है. पुलिस के प्रथम अनुसंधान में आपसी विवाद या फिर डायन-बिसाही में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. मृतक के बेटे अरविंद बिलुंग ने थाने में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अरविंद ने बताया कि बुधवार को उसकी मां लोंगा बाजार गयी हुई थी. शाम पांच बजे वह बाजार से लौटी. इसके बाद वे लोग एक साथ खाना खाये. उन लोगों का दो घर है. अरविंद अपनी पत्नी व बच्चे के साथ दूसरे घर में सोने चला गया. जबकि पुराने घर में सिलिबिया सो रही थी. अरविंद ने कहा कि गुरुवार की सुबह को खलिहान जाने के लिए जब वह अपनी मां को उठाने गया तो वह मृत पड़ी मिली. अरविंद के अनुसार उसे पता नहीं कि किसने हत्या की है. उसने जमीन विवाद व डायन-बिसाही की बात से इंकार किया है. इधर गुरुवार की सुबह को हत्या की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें