19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: कोलेबिरा में चुनाव प्रचार अभियान जोरो पर

:::: कोलेबिरा में चुनाव प्रचार अभियान जोरो पर कोलेबिरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रहा है प्रत्यााशियों द्वारा प्रचार प्रसार मे तेजी नजर आ रही है.फोटो: 25 एसआईएम: 11. अंजना लकड़ा कोलेबिरा पंचायत से इस बार पूर्व मुखिया अनुपम बेक की पत्नी अंजना लकड़ा मुखिया पद की प्रत्याशी […]

:::: कोलेबिरा में चुनाव प्रचार अभियान जोरो पर कोलेबिरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रहा है प्रत्यााशियों द्वारा प्रचार प्रसार मे तेजी नजर आ रही है.फोटो: 25 एसआईएम: 11. अंजना लकड़ा कोलेबिरा पंचायत से इस बार पूर्व मुखिया अनुपम बेक की पत्नी अंजना लकड़ा मुखिया पद की प्रत्याशी है. उनका चुनाव चिह्न नारियल छाप है. अंजना ने 25 नवंबर को कोलेबिरा पंचायत के सेमरटोली, बंधडीपा, जामटोली, पोढ़ाटोली, कंदुरडेगा, बानपुर, कोलेबिरा खास, पीठरटोली गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. फोटो: 12. अंजेला देवी कोलेबिरा प्रखंड के शाहपुर पंचायत से निर्वतमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी अंजेला देवी के द्वारा पिछले पांच वर्ष में अपने किये काम की जनता को बताया. पंचायत के छपरटोली, डीपाटोली, चियाटोली, पटियाटोली आदि गांवों मे डोर टू डोर जाकर लोगों से एक बार फिर सहयोग करने की अपील की. चुनाव चिह्न टेलीविजन छाप है.फोटो: 10. कुनुल होरो कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत के निर्वतमान सह एक मात्र महिला मुखिया प्रत्याशी कुनुल होरो का चुनाव चिह्न फुलगोभी छाप है. उन्होंने कहा कि वे अपने पंचायत में काफी विकास का काम किये हैं और कुछ विकास कार्य करने का भरोसा दिलाते हुए सरंगापानी, कदमटांड़, सरईपानी, मुर्गाटोली, पाननटोली आदि गांवों मे जनसंपर्क अभियान चलाया.फोटो: 9.रोश प्रतिमा सोरेंग कोलेबिरा प्रखंड से जिला पार्षद प्रत्याशी रोश प्रतिमा सोरेंग ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत बंदरचुंवा, घासींलारी, शीतपानी, फीकपानी, दुरीलारी, कमलापानी, गलायटोली आदि गांवों का दौरा किया. चुनाव चिह्न बल्लेबाज छाप है. उन्होंने लोगों से कहा कि एक बार सहयोग करें, मिल कर प्रखंड को आदर्श प्रखंड बनायेंगे.फोटो: 15. फुलकुमारी समद कोलेबिरा प्रखंड से जिप प्रत्याशी फुलकुमारी समद ने प्रखंड के ऐडेगा, लचडागढ़, कोंबाकेरा, टूटीकेल गंझुटोली, करमटोली, पहानटोली, हजारीबेड़ा, गलायटोली आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. चुनाव चिह्न कोट छाप है. उन्होंने कहा कि आप मुझे सहयोग करें, मैं आपकी समस्याओं का समाधान करूंगी. फोटो: 13. अशोक इंदवारकोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत से युवा मुखिया प्रत्याशी अशोक इंदवार ने पंचायत के रायटोली, डुमकीटोली, भंवरपहाड़, सरंगापानी, मुर्गाटोली, गोंदलटोली, गुड़गुड़टोली आदि गांवों में जनसंपर्क चलाया. चुनाव चिह्न कैमरा छाप है.फोटो: 14. देवनंदन खेरवार कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी देवनंदन खेरवार ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए पंचायत के गम्हारटोली, चैलीटोली, कदमटांड़, हरिजन कोलोनी, गोंदलटोली आदि गांवों का दौरा किया. लोगों को विकास कार्य करने का भरोसा दिलाया. चुनाव चिह्न हारमोनियम छाप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें