9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:7::::: भाजपा व कांग्रेस दल्लिी से संचालित होती है: प्रदीप यादव

:7::::: भाजपा व कांग्रेस दिल्ली से संचालित होती है: प्रदीप यादव क्षेत्रीय पार्टी ही राज्य का सर्वांगीण विकास कर सकती हैफोटो- एलडीजीए- 17 प्रेस कांफ्रेंस करते प्रदीप यादव व अन्य.लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की के नामांकन के पश्चात झाविमो महासचिव प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. बताया कि भारतीय जनता पार्टी […]

:7::::: भाजपा व कांग्रेस दिल्ली से संचालित होती है: प्रदीप यादव क्षेत्रीय पार्टी ही राज्य का सर्वांगीण विकास कर सकती हैफोटो- एलडीजीए- 17 प्रेस कांफ्रेंस करते प्रदीप यादव व अन्य.लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की के नामांकन के पश्चात झाविमो महासचिव प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. बताया कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण दिल्ली से संचालित होती है. ऐसे में झारखंड का विकास नहीं हो सकता. कांग्रेस भी दिल्ली से संचालित होती है और इस पार्टी में स्थानीय नेताओं की बात नहीं मानी जाती है. जिसके कारण झारखंड का सर्वांगीण विकास दोनों राष्ट्रीय दलों से नहीं हो सकता. श्री यादव ने कहा कि मेरी पार्टी 2014 के विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की बात कर रही थी. भाजपा छोड़ अन्य दल इसके पक्षधर थे. कांग्रेस पार्टी से भी हमारी बात हुई थी, लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेसियों ने वादा खिलाफी किया, जिससे महागंठबंधन संभव नही हो सका. जिसका लाभ 2014 के विधानसभा में भाजपा को मिला. कहा कि गंठबंधन की बात राजद प्रमुख लालू प्रसाद से भी हुई थी, किंतु कांग्रेस के बड़े नेता पैसे के खेल में फंस चुके थे. जिसके कारण कांग्रेसी गंठबंधन होने के पक्ष में नहीं थे. श्री यादव ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में भी गंठबंधन की बात सामने आयी. दो महीने इंतजार करने के बाद किसी तरह की खबर न आने के बाद बंधु तिर्की को प्रत्याशी बनाया गया. बंधु तिर्की जुझारू नेता हैं. ये मंत्रिमंडल में रह चुके हैं. झारखंडियों के दर्द को समझते हैं. श्री यादव ने कहा कि झारखंड विकास मोरचा ही झारखंड का संपूर्ण विकास करेगी. उन्होंनें कहा कि भाजपा की सरकार स्थानीय नीति न बना कर राज्य की सरकारी नौकरियों को बाहरी लोगों के हाथ बेचने का काम कर रही है. झारखंड में स्थानीय नियोजन नीति होनी चाहिए. किंतु राष्ट्रीय पार्टिया लोगों को दिग्भ्रमित कर सिर्फ राजनीति करने में मशगुल हैं. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि भाजपा राज्य में सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है. भाजपा की सरकार दो वर्षो में भी खाद्य सुरक्षा योजना लागू नहीं कर सकी. राज्य सूखे की चपेट में है, बावजूद भाजपा सरकार चुप बैठी है. यहां बेरोजगार अल्पसंख्यकों की भी लंबी लाइन लगी है, बावजुद इसके राज्य के विकास पर भाजपा का ध्यान नहीं है. भाजपा के पास उपचुनाव में उपलब्धि गिनाने तक नहीं है. उन्होंने कहा झाविमो प्रत्याशी लोहरदगा से विजयी हुआ तो डंपिंग यार्ड, क्षेत्र की सड़कों, सिंचाई व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त किया जायेगा. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे जीत के प्रति आश्वस्त हैं. कांग्रेस तथा एनडीए दो नंबर के लिए लड़ रहे हैं. मौके पर बंधु तिर्की, संतोश कुमार, खालिद खलील, सरोज सिंह, डॉ इंतेजार अली, उत्तम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें