14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :::7:::::: बंधु व अजमेल ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया

लीड :::7:::::: बंधु व अजमेल ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया फोटो- एलडीजीए- 1 नामांकन करने जाते भाकपा माले प्रत्याशी अजमेल उरांव.एलडीजीए-3 नामांकन प्रपत्र दाखिल करते अजमेल उरांव. एलडीजीए- 4 झाविमो प्रत्याशी के नामांकन में नृत्य करते जाते समर्थक. एलडीजीए-5 नामांकन करते बंधु तिर्की. 7 एलडीजीए- नामांकन करने जाते प्रत्याशी बंधु तिर्की, प्रदीप यादव, दुखा भगत.लोहरदगा. […]

लीड :::7:::::: बंधु व अजमेल ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया फोटो- एलडीजीए- 1 नामांकन करने जाते भाकपा माले प्रत्याशी अजमेल उरांव.एलडीजीए-3 नामांकन प्रपत्र दाखिल करते अजमेल उरांव. एलडीजीए- 4 झाविमो प्रत्याशी के नामांकन में नृत्य करते जाते समर्थक. एलडीजीए-5 नामांकन करते बंधु तिर्की. 7 एलडीजीए- नामांकन करने जाते प्रत्याशी बंधु तिर्की, प्रदीप यादव, दुखा भगत.लोहरदगा. विधानसभा उपचुनाव के लिए झारखंड विकास मोरचा प्रत्याशी बंधु तिर्की एवं सीपीआइएमएल प्रत्याशी अजमेल उरांव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बंधु तिर्की पूरे तामझाम के साथ नामांकन करने एसडीओ कार्यालय पहुंचे. सैकड़ों समर्थकों के साथ गाजा-बाजा एवं घोड़ा नाच करते अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. मांदर की थाप पर कार्यकर्ता झूमते गाते नारेबाजी करते अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. बंधु तिर्की नामांकन करने जाने से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वे कई धार्मिक स्थलों पर सुबह से पूजा-अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा. दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल कियाझारखंड विकास मोरचा के नामांकन में पार्टी महासचिव प्रदीप यादव, पूर्व सांसद दुखा भगत सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. नामांकन करने जाने के समय समाहरणालय परिसर झाविमो के कार्यकर्ताओं से भरा था. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की दो सेटों में नामांकन प्रपत्र एसडीओ के पास जमा किया. मौके पर जिले के विभिन्न इलाके से झाविमो कार्यकर्ता पहुंचे थे. महिलाओं की संख्या भी काफी थी.अजमेल ने एक सेट में परचा भराभाकपा माले कार्यकर्ता अपने लाल झंडे के साथ नामांकन करने एसडीओ कार्यालय पहुंचे. प्रत्याशी अजमेल उरांव अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन के साथ चलने का निर्देश देते रहे. कार्यकर्ता नारे लगाते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. अजमेल उरांव एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर महेश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, सुखदेव भगत सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें