21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.4…: चतुर्थ चरण : पंसस के चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

.4…: चतुर्थ चरण : पंसस के चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द घाघरा प्रखंड क्षेत्र के तीन व बिशुनपुर के एक पंसस उम्मीदवार का नामांकन रद्द. 23 गुम 18 में स्क्रूटनी करतीं एसडीओ नेहा अरोड़ाप्रतिनिधि, गुमलात्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण में गुमला जिला के सिसई, घाघरा और बिशुनपुर प्रखंड में होनेवाले चुनाव में पंसस की […]

.4…: चतुर्थ चरण : पंसस के चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द घाघरा प्रखंड क्षेत्र के तीन व बिशुनपुर के एक पंसस उम्मीदवार का नामांकन रद्द. 23 गुम 18 में स्क्रूटनी करतीं एसडीओ नेहा अरोड़ाप्रतिनिधि, गुमलात्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण में गुमला जिला के सिसई, घाघरा और बिशुनपुर प्रखंड में होनेवाले चुनाव में पंसस की उम्मीदवारी कर रहे उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों का स्क्रूटनी सोमवार को हुई. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने तीनों प्रखंडों के सभी पंसस उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों की जांच की. जिसमें घाघरा प्रखंड के नवडीहा पंचायत क्षेत्र के उम्मीदवार राजेंद्र भगत, बिरसा उरांव, सरांगों पंचायत के उम्मीदवार मनीता उरांव तथा बिशुनपुर प्रखंड के चिरोडीह पंचायत के उम्मीदवार नित्य टोप्पो का नामांकन प्रपत्र रद्द हो गया है. जबकि सिसई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पंसस के लिए उम्मीदवारी कर रहे सभी पंसस उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया. स्क्रूटनी के बाद अब उम्मीदवारों के नाम वापसी की तिथि 24, 25 व 26 नवंबर को प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से दिन के तीन बजे तक समय निर्धारित है. नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद 27 नवंबर को उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. इसके बाद 12 दिसंबर को प्रात: सात बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान होगा. वार्ड के 14 उम्मीदवारों का नामांकन रद्दसिसई दक्षिणी क्षेत्र स्थित सिसई, लकेया, बरगांव उत्तरी, बरगांव दक्षिणी, मुरगु, रेड़वा, पंडरिया, ओलमुंडा और नगर के मुखिया व वार्ड के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों का स्क्रूटनी सोमवार को हुई. मुखिया उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निशा कुमारी व वार्ड के उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार गोप ने की. जिसमें मुखिया के सभी 41 उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया. जबकि विभिन्न पंचायतों के विभिन्न वार्डों के 185 में से 11 उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र रद्द हो गया. वहीं घाघरा में सभी 71 मुखिया उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया. बिशुनपुर में तीन वार्ड के प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें