14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था: दस वर्षो से बना रहे है सूर्य मंदिर

आस्था: दस वर्षो से बना रहे है सूर्य मंदिर थर्मोकोल से बनाया जाता है सूर्य मंदिर सिसई रोड तालाब में रहता मुख्य आकर्षण16 गुम 22 में थार्मोकोल का बनाया जा रहा मंदिर.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के सिसई रोड स्थित छठ तालाब में थर्मोकोल का सूर्य मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. दो दिनों तक मंदिर […]

आस्था: दस वर्षो से बना रहे है सूर्य मंदिर थर्मोकोल से बनाया जाता है सूर्य मंदिर सिसई रोड तालाब में रहता मुख्य आकर्षण16 गुम 22 में थार्मोकोल का बनाया जा रहा मंदिर.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के सिसई रोड स्थित छठ तालाब में थर्मोकोल का सूर्य मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. दो दिनों तक मंदिर तालाब के बीच में रहता है. बीते दस वर्ष से गांधी नगर निवासी मोहन पासवान द्वारा सूर्य मंदिर का निर्माण कर तालाब के बीच में स्थापित किया जाता रहा है. इस वर्ष भी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. 17 नवंबर को तालाब के बीच में मंदिर स्थापित की जायेगी, जो 18 नवंबर तक रहेगा. श्री पासवान हर वर्ष अपने खर्च पर मंदिर का निर्माण करते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान सूर्य के प्रति आस्था है. इसलिए हर वर्ष मंदिर बनाते हैं. गुमला शहर में सूर्य भगवान की कोई मंदिर नहीं है. इस कारण हर वर्ष थर्मोकोल का मंदिर बनाकर मंदिर की कमी को दूर करते हैं. मंदिर बनाने में श्री पासवान के साथ राहुल कुमार व रोहित कुमार भी सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सिसई रोड छठ तालाब में एक सूर्य मंदिर की स्थायी स्थापना हो जाये, तो तालाब की सुंदरता बढ़ जायेगी. साथ ही छठ पर्व पर लोगों को पूजा करने में भी आसानी होगी.फूल- माला का वितरण होगा: जशपुर रोड स्थित पुष्प सज्जाकार द्वारा 17 नवंबर को छठव्रतियों के बीच नि:शुल्क गेंदा फूल के माला का वितरण किया जायेगा. अशोक जायसवाल ने बताया कि छठव्रती जशपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान से आकर फूलमाला प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें