29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की जनता आज भी सुविधा से वंचित

झारखंड की जनता आज भी सुविधा से वंचित15 गुम 2 में बैठक में भूतपूर्व सैनिकगुमला. भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन का मासिक बैठक एसएस हाई स्कूल सभागार में रविवार को हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष ओझा उरांव ने की. बैठक में सभापति के लिए सूबेदार मेजर ओरनरी लेफ्टिपन दशरथ उरांव को मनोनीत किया गया. जिसका समर्थन फेदोरा कुजूर […]

झारखंड की जनता आज भी सुविधा से वंचित15 गुम 2 में बैठक में भूतपूर्व सैनिकगुमला. भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन का मासिक बैठक एसएस हाई स्कूल सभागार में रविवार को हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष ओझा उरांव ने की. बैठक में सभापति के लिए सूबेदार मेजर ओरनरी लेफ्टिपन दशरथ उरांव को मनोनीत किया गया. जिसका समर्थन फेदोरा कुजूर ने की. अध्यक्ष ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को छठ, दीपावली व राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य गठन हुए 15 वर्ष बीत गया है. परंतु अभी तक झारखंडियों व झारखंड के मूलवासियों आज भी सुविधाओं से वंचित है. 2014 से झारखंड में एक मजबूत सरकार मिली है. जिसको लेकर राज्य के लोगों को काफी उम्मीद थी. बैठक में एक जनवरी 2006 से 24 अक्टूबर 2012 तक का एरियर के संबंध में बताया कि भूतपूर्व सैनिकों का कुछ न कुछ एरियर मिलेगा. वन रैंक वन पेंशन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. हवलदार निरदोस कुजूर ने राशन कार्ड के बारे में पूछकर नहीं मिलने की जानकारी दी. मौके पर पीआर ओहदार, सुकर बडाइक, धनी कुजूर, वासुदेव नारायण मुंडा, तपेश्वर भगत, मिला उरांव, तेरेसा कुजूर, रीना देवी, फेदोरा कुजूर, वीरेंद्र तिर्की सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें