28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… कार्तिक बाबू महान आदिवासी नेता थे: स्पीकर

लीड… कार्तिक बाबू महान आदिवासी नेता थे: स्पीकरबदरी गांव में कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन13 गुम 21 में मंच पर बैठे अतिथि.13 गुम 22 में माल्यार्पण करते स्पीकर13 गुम 23 में कार्यक्रम में लोगप्रतिनिधि, गुमलाघाघरा प्रखंड के बदरी गांव में स्वर्गीय कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया […]

लीड… कार्तिक बाबू महान आदिवासी नेता थे: स्पीकरबदरी गांव में कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन13 गुम 21 में मंच पर बैठे अतिथि.13 गुम 22 में माल्यार्पण करते स्पीकर13 गुम 23 में कार्यक्रम में लोगप्रतिनिधि, गुमलाघाघरा प्रखंड के बदरी गांव में स्वर्गीय कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद द्वारा आयोजित था. मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव, विशिष्ठ अतिथि लोहरदगा नगर परिषद के अध्यक्ष पावन एक्का, पूर्व डीडीसी पुनई उरांव व गुमला विधानसभा के पूर्व विधायक कमलेश उरांव मौजूद थे. मौके पर दिनेश उरांव ने कहा कि स्वर्गीय कार्तिक उरांव समाज के इंजीनियर थे. उन्होंने कई ऐसे सामाजिक पहलुओं का आविष्कार किया था. जिससे समाज में एक विकराल शक्ति लायी जा सके. आदिवासी समाज का निर्माण में कार्तिक बाबू की महत्वपूर्ण भागीदारी सामाजिक एकजुटता का परिचायक है. कार्तिक बाबू ने समाज को प्रेरणा देने का काम किया है. उनका नाम इस लिए भी आज भी जिंदा है. कार्तिक महीना में लगातार 15 दिन तक कार्तिक अमावस्या से कार्तिक पूर्णिमा तक उनकी जयंती हम लोग मनाते हैं. कमलेश उरांव ने कहा कि कार्तिक जतरा बदरी में पिछले 1962 से मनाया जाता है. कार्तिक बाबू ने अपनी चुनावी शंखनाद इसी जगह से फूंका था व आदिवासी समुदाय को एकजुट कर आदिवासियों को प्रेरित करने का काम किये थे. उनकी इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाये, कम पड़ेगी. इसके पूर्व अतिथियों को बदरी प्रोजेक्ट विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत कर मंच तक लाया. अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय कार्तिक बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्तिक जतरा में प्रखंड के 100 से अधिक खोड़हा दलों ने अपना प्रदर्शन किया. सभी खोड़हा दलों को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन तेंबू उरांव ने किया.फुटबॉल व हॉकी मैच हुआ: पांच दिवसीय जतरा के दौरान बदरी स्कूल मैदान में खेलकूद का भी आयोजन किया गया. फुटबॉल के फाइनल मैच बदरी करमटोली व शिवनाथ सिसई के बीच खेला गया. जिसमें 1-0 से करमटोली विजयी रहा. वही बालिका फुटबॉल मैच में पहाड़ी टीम इचरी व खपिया के बीच खेला गया. जिसमें 1-0 से इचरी विजयी रहा. हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच राजकीय मध्य विद्यालय खपिया व नवप्राथमिक विद्यालय बदरी के बीच खेला गया. जिसमें खपिया 1-0 से विजयी रहा.कार्यक्रम में मौजूद लोग: कार्यक्रम में विस अध्यक्ष की धर्मपत्नी मंजु देवी, कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे, डॉ अरुण उरांव, कौशल किशोर सिंह, पुनई उरांव, उपेंद्र पाल सिंह, लाल सुरेंद्रनाथ सहदेव, मनोज साहू, रवि पहान, महेंद्र भगत, तेम्बू उरांव, भगवान दीक्षित, सदय प्रताप, प्रमोद सिंह, मन्नू उरांव, लाला भगत, हरक लोहरा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें