प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, मांगा वोट 13 गुम 8 में सुबोध लाल13 गुम 9 में भोला चौधरी13 गुम 10 में सलीम टोप्पो13 गुम 11 में अशोक भगत13 गुम 12 में केडी सिंह13 गुम 13 में महावीर उरांव13 गुम 17 में जगदीश साहू13 गुम 18 में रमेश केशरी13 गुम 19 में अमृता भगत13 गुम 20 में मीना साहूप्रतिनिधि, गुमलागुमला व रायडीह प्रखंड में जिला परिषद के उम्मीदवारों ने ताकत झोंक दी है. गांव-गांव घूमकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं. गुमला के पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी सुबोध लाल ने शुक्रवार को कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि गांवों का विकास करना ही प्राथमिकता है. पूर्वी क्षेत्र के भोला चौधरी त्रिलोकी ने कहा कि मैं गांव का बेटा हूं. गांव की दुख तकलीफ को समझता हूं. क्षेत्र का विकास करना ही प्राथमिकता है. रायडीह के सलीम टोप्पो ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ ठगने का काम किया है. इसलिए इसबार जनता सोच समझकर क्षेत्र की तरक्की के लिए वोट दें. रायडीह के अशोक भगत ने कहा कि जनता इसबार स्वयं विवेक से वोट दें. रायडीह को कुछ लोगों ने जातीय अखाड़ा बनाकर विकास को बाधित करने का प्रयास किया है. गुमला के मध्य क्षेत्र के प्रत्याशी केडी सिंह ने कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मध्य क्षेत्र का विकास करना ही प्राथमिकता है. मध्य क्षेत्र के युवा प्रत्याशी महावीर उरांव मठया ने शुक्रवार को करौंदी व फसिया पंचायत के कई गांवों का भ्रमण किये. श्री उरांव ने कहा कि जनता स्वयं विवेक से क्षेत्र की तरक्की के लिए वोट दें. मध्य क्षेत्र के जगदीश साहू ने गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मध्य क्षेत्र के रमेश कुमार केसरी ने गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता एक मौका दें, मैं काम करके दिकाऊंगा. उत्तरी क्षेत्र की अमृता भगत ने गांवों का दौरा कर वोट मांगा है. गुमला के पूर्वी क्षेत्र की एकमात्र महिला उम्मीदवार मीना साहू ने कई गांवों का दौरा की है. उन्होंने महिला शक्ति को मजबूत करते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.
प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, मांगा वोट
प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, मांगा वोट 13 गुम 8 में सुबोध लाल13 गुम 9 में भोला चौधरी13 गुम 10 में सलीम टोप्पो13 गुम 11 में अशोक भगत13 गुम 12 में केडी सिंह13 गुम 13 में महावीर उरांव13 गुम 17 में जगदीश साहू13 गुम 18 में रमेश केशरी13 गुम 19 में अमृता भगत13 गुम 20 में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement