17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियानकुडू(लोहरदगा). नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं. ककरगढ़ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रुकमनी देवी, पंडरा से पार्वती देवी, टाटी से आशा एरेन लकड़ा, जीमा से द्रौपदी देवी, अर्जुन टोप्पो, रामनाथ महली, कुडू से राधेश्याम महली, अनिमा लकड़ा, जीतू लोहरा, सुषमा देवी, पौलुस लकड़ा, प्रियतमा […]

प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियानकुडू(लोहरदगा). नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं. ककरगढ़ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रुकमनी देवी, पंडरा से पार्वती देवी, टाटी से आशा एरेन लकड़ा, जीमा से द्रौपदी देवी, अर्जुन टोप्पो, रामनाथ महली, कुडू से राधेश्याम महली, अनिमा लकड़ा, जीतू लोहरा, सुषमा देवी, पौलुस लकड़ा, प्रियतमा देवी, जिला परिषद सदस्य कुडू पूर्वी से परमेश्वर महतो, विजय कुमार, सलीम पांडू, लालभानू प्रताप शाहदेव उर्फ गुड्डू लाल, देवमनी उरांव, जफर खान, पश्चिमी क्षेत्र से जिप सदस्य हेतु हर्षनाथ भगत, जगमनी भगत, सरस्वती देवी, कुडू पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी वरुण बैठा समेत तमाम प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान चला कर समर्थन मांगा. दूसरी, तरफ जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी सातों पंचायतों में भ्रमण कर वोट मांग रहे हैं. दूसरी तरफ पश्चिमी क्षेत्र सुंदरू पंचायत से पंसस के प्रत्याशी गुलशन खातून, सुंदरू से मुखिया प्रत्याशी सुशील उरांव, चांपीसे बाड़ो उरांव, सलगी से राजेंद्र लोहरा ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें