..बंगाली क्लब में सिंदूर होली खेली गयी : सिंदूर होली से पति की आयु लंबी व परिवार में समृद्धि होती है : डॉ जयश्री23 गुम 21 में सिंदूर होली खेलती एसपी की पत्नी व अन्य महिलाएंप्रतिनिधि,गुमलाजशपुर रोड स्थित बंगाली क्लब में पुष्पांजलि के उपरांत सनातन महिलाअों ने सिंदूर होली खेली. महिलाओं ने मां भगवती के चरण व हाथों में सिंदूर लगा कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. इसके बाद आपस में महिलाओं ने एक दूसरे की मांग व शरीर में सिंदूर लगाकर सिंदूर होली खेली. सिंदूर होली में पुलिस अधीक्षक भीमसेन टुटी की पत्नी डॉक्टर जयश्री ने भी अपनी सहभागिता निभायी. उन्होंने भी मां भगवती के चरणों व हाथों में सिंदूर लगाकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. साथ ही महिलाओं के साथ सिंदूर होली खेलकर व मिठाईयां बांटी. बंगाली क्लब समिति की शुभ्रा घोष ने कहा कि बंगाली मान्यता के अनुसार दशमी के दिन मां की विदाई से पूर्व हम सभी बंगाली महिलाएं माता के सभी हाथों व चरणों में सिंदर लगाते हैं और उसी सिंदूर को अपने सिंदूर डब्बा में डालकर वर्ष भर लगाते हैं. इसमें मान्यता है कि मां हमारे सुहाग की उम्र दीर्घायु करेंगी साथ ही परिवार में सुख समृद्धि होगी. डॉ जयश्री ने कहा कि सिंदूर पुलू ध्वनि निकाली जाती है. जो शंख की ही तरह पवित्र आवाज होती है. यह बंगाली संस्कृति में शुभ ध्वनि है. सिंदूर होली बंगाली परंपराओं में एक है. इससे मनाने से पति की उम्र लंबी के साथ परिवार में सुख समृद्धि होती है. मौके पर माया सिन्हा, इति सेन गुप्ता, झरना अधिकारी, बबीता चक्रवती, मैत्री अधिकारी, कोयल घोष, झरना चक्रवती सहित कमेटी के सदस्य स्वपन कुमार राय, दिलीप चक्रवती, राणा, बापी चक्रवती सहित कई सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
..बंगाली क्लब में सिंदूर होली खेली गयी
..बंगाली क्लब में सिंदूर होली खेली गयी : सिंदूर होली से पति की आयु लंबी व परिवार में समृद्धि होती है : डॉ जयश्री23 गुम 21 में सिंदूर होली खेलती एसपी की पत्नी व अन्य महिलाएंप्रतिनिधि,गुमलाजशपुर रोड स्थित बंगाली क्लब में पुष्पांजलि के उपरांत सनातन महिलाअों ने सिंदूर होली खेली. महिलाओं ने मां भगवती के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement