जी…चोरी कर रहा था, पकड़ाया, पिटाया घाघरा. पुटो रोड स्थित संदीप शू-हाउस में चोरी का प्रयास करते युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने रात 12 बजे पकड़ लिया. जम कर पिटाई करने के बाद थाना को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दरवाजा तोड़ने की आवाज आयी. देखा कि एक युवक दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहा था. तभी ग्रामीणों ने पकड़ा और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा. आरोपी युवक से पुलिस ने पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम हसन मोहम्मद उर्फ लाला खान बताया है. उसके साथ एक और युवक था. जिसका नाम अरशद खान था, जो भागने मे सफल रहा. हसन ने बताया कि उसका घर उत्तरप्रदेश के मथुरा में है. वर्तमान में पतागाई गांव में अपने मामा के घर पर रहता था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.मोबाइल व बैटरी की चोरीघाघरा. थाना से सटे सोनू मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने मोबाइल व बैटरी चोरी कर ली. दुकान मालिक टोटो निवासी आशिफ अली ने बताया कि सुबह घर मालिक ने फोन कर मुझे बताया कि त्की दुकान की छत टूटी हुई है. दुकान में जाकर देखा तो चोरी हो गयी थी. सारा सामान बिखरा था. दुकान से 18 पीस मोबाइल व 50 पीस मोबाइल की बैटरी गायब थी. 70 हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है.हादसे में महिला घायलघाघरा. पुटो रोड के समीप टेंपो पलटने से मानती देवी (30) घायल हो गयी. टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. मानती का इलाज गुमला में चल रहा है.
जी…चोरी कर रहा था, पकड़ाया, पिटाया
जी…चोरी कर रहा था, पकड़ाया, पिटाया घाघरा. पुटो रोड स्थित संदीप शू-हाउस में चोरी का प्रयास करते युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने रात 12 बजे पकड़ लिया. जम कर पिटाई करने के बाद थाना को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दरवाजा तोड़ने की आवाज आयी. देखा कि एक युवक दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement