लीड :5::: दशहरा व मुहर्रम भाईचारगी से मनायें: एसडीओ थाना में हुई शांति समिति की बैठकफोटोफाइल:14एसआइएम:13-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी.14-उपस्थित शांति समिति के सदस्य.प्रतिनिधिसिमडेगा. थाना परिसर में मुहर्रम व दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. पर्व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से एवं भाइचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों को पर्व के मौके पर आनेवाली समस्याओं से अवगत कराया. मुहर्रम समिति के सदस्यों ने पेयजल की व्यवस्था करने के अलावा अन्य मांगें रखी. वहीं दुर्गापूजा पंडाल के पदधारियों ने विधि व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सफाई आदि की मांग रखी. पदाधिकारियों ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान शहर की साफ-सफाई एवं सड़क के दोनों ओर गिराये गये बालू व अन्य सामग्री को हटाने पर बल दिया. एसडीओ दिलेश्वर महतो ने कहा कि मुहर्रम व दशहरा का पर्व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण एवं भाइचारगी के साथ मनायें. सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर उक्त दोनों पर्व पर भाइचारगी का मिसाल कायम करें. माहौल खराब नहीं हो, इस पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. शांति समिति के प्रयास से ही माहौल को स्वच्छ रखा जा सकता है. कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है. प्रशासन का साथ दें, तभी हर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हरसंभव सहयोग कर पायेगा. बैठक में सीओ संजय कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, सुबीर कुमार, प्रभात कुलुकेरिया, कौशल किशोर रोहिल्ला, चंदन डे, मो मन्नान खान बारूद वाले, फिदाउल रहमान, डॉ एम आलम, डॉ सीए खाखा के अलावा सभी पंडाल के अध्यक्ष सचिव एवं मुहर्रम समिति के सदस्य उपस्थित थे.
लीड :5::: दशहरा व मुहर्रम भाईचारगी से मनायें: एसडीओ
लीड :5::: दशहरा व मुहर्रम भाईचारगी से मनायें: एसडीओ थाना में हुई शांति समिति की बैठकफोटोफाइल:14एसआइएम:13-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी.14-उपस्थित शांति समिति के सदस्य.प्रतिनिधिसिमडेगा. थाना परिसर में मुहर्रम व दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. पर्व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से एवं भाइचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement