18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :12:::: सेवानिवृत होनेवाले शिक्षको ंकी सूची जमा करंे : डीइओ

8 गुम 43 में बैठक करतीं डीइओ नीरू पुष्पा.प्रतिनिधि, गुमलाडीइओ कार्यालय में बुधवार को विद्यालय प्रधानों की बैठक हुई. अध्यक्षता डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने की. बैठक में वर्ष 2014- 15 के वर्ग आठ के सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं का बैंक खाता संख्या, वर्ष 2015-16 में वर्ग आठ की सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं की संख्या […]

8 गुम 43 में बैठक करतीं डीइओ नीरू पुष्पा.प्रतिनिधि, गुमलाडीइओ कार्यालय में बुधवार को विद्यालय प्रधानों की बैठक हुई. अध्यक्षता डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने की. बैठक में वर्ष 2014- 15 के वर्ग आठ के सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं का बैंक खाता संख्या, वर्ष 2015-16 में वर्ग आठ की सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं की संख्या की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति वर्ष 2008-09, 09-10,10-11, 11-12,12-13 के छात्रों की छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए छात्र संख्या जमा करने, बालिका प्रोत्साहन सूची, वर्ग 6 से 12 वीं तक छात्र-छात्राओं की वर्गवार सूची जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में केजीवी डुमरी व सिसई के वार्डेन के अनुपस्थित रहने पर डीइओ ने असंतोष प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. शिक्षकों को बायोमेट्रिक्स सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाना है. जिसमें अध्यक्ष व सचिव होंगे. जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण 14 व 15 जुलाई को एसएस प्लस टू उवि में होगा. सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चलाने, जिन विद्यालयों के शिक्षक छह माह बाद सेवानिवृत्त होंगे, उनकी सूची अभी तक जमा नहीं करने पर फटकार लगाते हुए सूची अविलंब जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में शिक्षक पुरस्कार के लिए वर्ष 2015-16 के लिए विद्यालय से शिक्षक की सूची जमा करने, विद्यालय में सप्ताह में साइंस प्रैक्टिकल कक्षा लेने व असैनिक निर्माण कार्य से संबंधित रिपोर्ट अविलंब जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर गुलाब साहू, सदाशिव महतो, अराधाना कुमारी, राजेंद्र राम, अनिल उरांव, रामचंद्र उरांव, पीटर बाखला सहित सभी विद्यालय प्रधान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें