नवडीहा लेसाटोली गांव के प्रदीप उरांव की हत्या. रविवार से लापता था. राजमिस्त्री का काम करता था. 7 गुम 22 में शव के साथ सड़क जाम करते लोग. प्रतिनिधि, घाघरा घाघरा थाना के नवडीहा लेसाटोली गांव के प्रदीप उरांव उर्फ परदेशिया उरांव (40) की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी.
उसका शव मंगलवार को हथियाटांड़ कुआं से मिला है. प्रदीप रविवार से लापता था. वह राज मिस्त्री का काम करता था. शव मिलने के बाद परिजन व गांव के लोग आक्रोश में आ गये. गुस्साये लोग चार बजे से गुमला व लोहरदगा रूट की सड़क को जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था. जब लोग सड़क जाम किये, उस समय तेज बारिश हो रही थी. इसके बाद भी लोग तेज बारिश में शव के साथ सड़क पर बैठे रहे. बीडीओ रवींद्र गुप्ता लोगों को समझाने का प्रयास किये.
लेकिन लोग मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए हैं. मृतक की पत्नी वृंदा देवी ने बताया कि प्रदीप राज मिस्त्री का काम करता है. रविवार को वह काम करने के लिए निकला था. इसके बाद से वह नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी प्रदीप का सुराग नहीं मिला. मंगलवार को कुछ लोगों ने कुएं में शव देख कर इसकी सूचना परिजनों को दी. जब शव को कुएं से निकाला गया तो प्रदीप उरांव था. उसे भुजाली मार कर हत्या की गयी है. इसके बाद अपराधियों ने शव को कुएं में डाल दिया. हत्या के कारणों व हत्यारों का पता नहीं चला है.