6 गुम 13 में निरीक्षण करते एमओ.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के आपूर्ति पदाधिकारी राजेंद्र राम ने सोमवार को स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र का जांच किये. एमओ ने सर्वप्रथम सदर अस्पताल परिसर स्थित मां पार्वती महिला मंडल द्वारा संचालित केंद्र पहुंचे. जहां एमओ ने केंद्र की संचालिका सावित्री देवी से चावल उठाव, चावल स्टॉक व बने हुए खाद्यान्न की जांच की. वहीं रसोइया असरीता से प्रत्येक दिन कितना किलो चावल, दाल व चोखा बनने की जानकारी ली. एमओ ने खाद्यान्न को खाकर संतुष्टि जाहिर करते हुए संचालिका को सही तरीके से केंद्र संचालन व नियमित रूप से अपने रजिस्टर में डेली रिपोर्ट अंकित करने का निर्देश दिया. इसके बाद एमओ ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संतोषी महिला मंडल द्वारा संचालित केंद्र की जांच की. जांच के क्रम में एमओ ने संतोषी महिला मंडल द्वारा बने खाने में असंतोष प्रकट किया. साथ ही चावल स्टॉक की जांच करने पर कम पाया. इस पर एमओ ने संचालिका ग्रेस लकड़ा से पूछताछ की. संचालिका ने कहा कि आधा चावल हमलोग अपने घर में रखे हैं. दो बोरा को केंद्र में रखे थे. जिसमंे से एक बोरा आज खुल कर बना है. इस पर एमओ ने कहा कि योजना का चावल घर पर रखने के लिए नहीं होता है. यह केंद्र में होना चाहिए. किसी भी स्थिति में आप खाद्यान्न को केंद्र में रखंे. अन्यथा अगली बार पकडे़ जाने पर सीधी कार्रवाई होगी. वहीं केंद्र के प्रत्येक दिन खाने वाले कॉपी में अधिक मात्रा में लाभुकों के नाम चढ़ने पर फटकार भी लगायी. एमओ ने कहा कि सीधे तौर पर आप चोरी कर रही हैं. ऐसी स्थिति रहेगी तो कार्रवाई होगी. मौके पर तारानाथ तिवारी, चंद्र मोहन कुमार सहित केंद्र के कर्मी शामिल थे.
BREAKING NEWS
::7:::: एमओ ने किया दाल भात केंद्र का निरीक्षण
6 गुम 13 में निरीक्षण करते एमओ.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के आपूर्ति पदाधिकारी राजेंद्र राम ने सोमवार को स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र का जांच किये. एमओ ने सर्वप्रथम सदर अस्पताल परिसर स्थित मां पार्वती महिला मंडल द्वारा संचालित केंद्र पहुंचे. जहां एमओ ने केंद्र की संचालिका सावित्री देवी से चावल उठाव, चावल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement