35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: तीन मैच ड्रॉ, चौथे में जेवियर ने मारी बाजी

संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला का मैच.6 गुम 12 में विजेता व उपविजेता टीम के साथ अतिथि.प्रतिनिधि, गुमलासंत इग्नासियुस लोयोला के पर्व दिवस (31 जुलाई) के अवसर पर संत इग्नासियुस हाई स्कूल के जुबली स्टेडियम में चल रहे 12 दिनी अंतर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को आठ टीमों के बीच चार मैच […]

संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला का मैच.6 गुम 12 में विजेता व उपविजेता टीम के साथ अतिथि.प्रतिनिधि, गुमलासंत इग्नासियुस लोयोला के पर्व दिवस (31 जुलाई) के अवसर पर संत इग्नासियुस हाई स्कूल के जुबली स्टेडियम में चल रहे 12 दिनी अंतर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को आठ टीमों के बीच चार मैच खेला गया. जिसमें टॉड्स ग्रुप में लोयोला व जेवियर, किड्स ग्रुप में ब्रिटो व फाबेर तथा सीनियर ग्रुप में फाबेर व ब्रिटो टीम के बीच खेला गया, मैच बराबरी पर रहा. वहीं जूनियर ग्रुप के हुए मैच में जेवियर की टीम ने लोयोला की टीम को 2-0 से पराजित कर अगले मैच के लिए अपनी जगह बनायी. वहीं सात जुलाई को टॉड्स ग्रुप में जेवियर व फाबेर, किड्स ग्रुप में लोयोला व ब्रिटो, जूनियर ग्रुप में जेवियर व ब्रिटो, सीनियर ग्रुप में लोयोला व ब्रिटो तथा इंटर बालिका वर्ग में विज्ञान संकाय व कला संकाय के बीच मैच खेला जायेगा. इस अवसर पर विद्यालय प्रधान फादर इरेनसियुस मिंज, फादर मनोहर खोया, फादर अंसेलम, फादर फ्लोरेंस गुडि़या, फादर प्रफुल्ल एक्का, सर कुलदीप, सर रिचर्ड, सर अनिल, नीलम प्रकाश, रिजवान अली, स्वाति, कुसुम, अजीता, नेम्हा, रश्मि सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें