ग्रेजुएशन फाइनल इयर एग्जाम 1 गुम 9 में शशिभूषण को मिठाई खिलाते प्रो तहसीन.गुमला. ग्रेजुएशन फाइनल इयर एग्जाम में केओ कॉलेज गुमला के विज्ञान संकाय में मैथ ऑनर्स के छात्र शशिभूषण साहू गुमला के जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. शशिभूषण को 80.25 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. शशिभूषण ने कॉलेज के कला, वाणिज्य व विज्ञान के तीनों संकायों में सबसे अधिक अंक प्राप्त किया है. इस उपलब्धि पर उसके परिजनों व अत्तारी इंस्टीट्यूट के शिक्षकों ने बधाई दी है. बुधवार को इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर प्रो तहसीन ने शशिभूषण का मुंह मीठा कराया और बधाई दी. इसके अलावा 76. 38 प्रतिशत के साथ दीपक साहू द्वितीय व 74.25 प्रतिशत के साथ सोनी कुमारी तृतीय टॉपर रहे. शशिभूषण ने अन्य विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे उच्च शिक्षा के लिए अपने आप को तैयार करें. ठोस परिश्रम और एकाग्रता के बल पर निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. वहीं इंस्टीट्यूट ने शशिभूषण को बेस्ट ग्रेजुएट की उपाधि के लिए नामांकित किया है. एनुअल डे के मौके पर शशिभूषण को सम्मानित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
:4::::: शशिभूषण जिला टॉपर, दीपक दूसरे स्थान पर
ग्रेजुएशन फाइनल इयर एग्जाम 1 गुम 9 में शशिभूषण को मिठाई खिलाते प्रो तहसीन.गुमला. ग्रेजुएशन फाइनल इयर एग्जाम में केओ कॉलेज गुमला के विज्ञान संकाय में मैथ ऑनर्स के छात्र शशिभूषण साहू गुमला के जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. शशिभूषण को 80.25 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. शशिभूषण ने कॉलेज के कला, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement