विकास भवन में पेड़ की डाली गिरी, बचे लोग1 गुम 5 में तालाब बनी सड़क के किनारे नाली में गिरा युवक.प्रतिनिधि, गुमलागुमला में बुधवार को डेढ़ घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. बारिश के दौरान बिजली गरजा. इससे लोग दहशत में रहे. खास कर गुमला ब्लॉक परिसर, समाहरणालय, विकास भवन, सदर अस्पताल के समीप बादल गरजता रहा. ब्लॉक परिसर में ठनका गिरने से बिजली का तार टूट गया. वहीं प्रज्ञा केंद्र में बैठे कई लोग बाल-बाल बच गये. मुकेश कुमार ने कहा कि जब ठनका गिरा तो आंखों के सामने अंधेरा छा गया. भगवान का शुक्र है कि कुछ नहीं हुआ. सिर्फ बिजली का तार टूटा. विकास भवन में पेड़ की डाली गिर गयी. होटल के बगल में डाली गिरने के कारण लोगों की जान बची. सड़क पर जलजमाव से गिरे कई लोगशहर के डीएसपी रोड की सड़क बारिश के पानी से लबालब भर गया. सड़क पर एक से दो फीट तक पानी जमा हो गया. कई लोग पैदल चलने के दौरान गिर गये. जलजमाव से परेशान रहे लोगआजाद बस्ती के कई घरों में पानी घुस गया. इससे लोग परेशान रहे. घर से पानी निकालते लोग देखे गये. वहीं शहर के नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ गया. कई स्थानों पर पेड़ भी गिरा. जिसे लोग श्रमदान कर हटाया गया.
:4::: ठनका से बिजली तार टूटा
विकास भवन में पेड़ की डाली गिरी, बचे लोग1 गुम 5 में तालाब बनी सड़क के किनारे नाली में गिरा युवक.प्रतिनिधि, गुमलागुमला में बुधवार को डेढ़ घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. बारिश के दौरान बिजली गरजा. इससे लोग दहशत में रहे. खास कर गुमला ब्लॉक परिसर, समाहरणालय, विकास भवन, सदर अस्पताल के समीप बादल गरजता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement