पूर्व सैनिकों, विधवाओं व आश्रितों ने बैठक कर विरोध जताया.29 गुम 6 में बैठक करते पूर्व सैनिक, विधवा व आश्रित.प्रतिनिधि, गुमलापूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवा एवं आश्रितों ने सरकार द्वारा आश्वासन देने के बाद भी अभी तक एक रैंक एक पेंशन का लाभ नहीं मिलने का विरोध किया है. परिषद के महामंत्री सहदेव महतो ने कहा है कि सरकार बार-बार आश्वासन देती है कि हम जल्द ही पूर्व सैनिकों को एक रैंक एक पेंशन का भुगतान कर देंगे. लेकिन मोदी सरकार टालमटोल करते हुए फिर विचार करने का निर्णय ली है. कहा कि यदि सरकार की मंशा पूर्व सैनिकों के हित में है तो इसे शीघ्र लागू किया जाना चाहिए. ताकि वृद्ध सैनिकों का हौसला बना रहे. सूबेदार मेजर ओझा उरांव ने कहा कि जुलाई 2014 में केंद्र सरकार के बजट में एक हजार करोड़ रुपये एक रैंक एक पेंशन के लिए अलग से रखा है. वो पैसा किस फंड में है. यह सरकार को बताना चाहिए. सूबेदार रवींद्र मिंज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा किया था कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक रैंक एक पेंशन जल्द ही लागू कर देंगे. लेकिन इधर एक वर्ष पूरा होनेवाला है और अभी तक इसे लागू नहीं कर सरकार भूतपूर्व सैनिकों को छलने का काम किया है. बैठक में पूर्व सैनिक ओझा उरांव, महिंद्र उरांव, जयराम भगत, वाल्टर तिग्गा, विकास महतो, रवींद्र नाथ मिंज, ओहमा तिर्की, जीवन एक्का, रोमानुस एक्का, सहदेव महतो, रूपणा देवी, दुलारी लकड़ा, यशोदा उरांव, तागरेन तिर्की, अलबिना लकड़ा, बिपियाना एक्का, नेमावती टोप्पो, मेरी टोप्पो, चोन्हाती मिंज, हीरामणि कुमारी, बुधमनी देवी, आशा हिरण टोप्पो, बसंती देवी, बोला कुजूर आदि उपस्थित थे.
:4:::: एक रैंक एक पेंशन का लाभ नहीं मिलने पर विरोध
पूर्व सैनिकों, विधवाओं व आश्रितों ने बैठक कर विरोध जताया.29 गुम 6 में बैठक करते पूर्व सैनिक, विधवा व आश्रित.प्रतिनिधि, गुमलापूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवा एवं आश्रितों ने सरकार द्वारा आश्वासन देने के बाद भी अभी तक एक रैंक एक पेंशन का लाभ नहीं मिलने का विरोध किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement