गुमला : शहर से सटे जशपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप सड़क पर नोट बिखरा हुआ मिला. सभी नोट एक-एक हजार रुपये के थे. बताया जा रहा है कि सभी नोट मिक्सअप थे. सड़क पर नोट देखते ही लोग छिनाझपटी शुरू कर दिये. इस छिनाझपटी में किसी के हाथ दस हजार तो किसी के हाथ एक हजार रुपये लगा है. ऐसे सड़क पर नोट गिरने से उसकी छिनाझपटी के संबंध में पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. किसी ने इसकी जानकारी भी पुलिस को नहीं दी है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात साढ़े सात बजे जशपुर रोड हनुमान मंदिर के समीप एक स्कॉरपियो वाहन रोका. उसमें से कुछ लोग उतरे और सबसे पहले सड़क पर गिरे नोट को उठाया. कुछ लोग वाहन से उतरे लोगों को नोट उठाते देख कर वहां पहुंच गये, तो देखा कि सड़क पर जगह-जगह नोट बिखरा हुआ है. इसके बाद सभी लोग नोट उठाने लगे. स्थानीय लोगों की मानें तो यह पैसा किसी वाहन से गिरा है. नोट मिलने की बात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.