गुमला. पूर्व आइपीएस डॉ अरुण उरांव कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद 24 जून को गुमला आ रहे हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद गुमला का उनका पहला दौरा होगा. वे भरनो, सिसई होते हुए सबसे पहले लिटाटोली पहुंचेंगे. जहां अपने ससुर स्व कार्तिक उरांव व सास स्व सुमति उरांव के समाधि स्थल पर पुष्पार्चन करेंगे. इस संबंध में कांग्रेस नेता रमेश कुमार चीनी ने बताया कि श्री उरांव लिटाटोली से गुमला पहुंचेंगे. जहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. गुमला में श्री उरांव विभिन्न संगठन व पार्टी के लोगों से मिलेंगे. भरनो व सिसई में कई स्थानों पर रुकेंगे. हरेक स्थानों पर उनका स्वागत होगा. श्री उरांव के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. पार्टी में जो बिखराव आया है, वह बिखराव भी खत्म होगा.
डॉ अरुण उरांव आज गुमला में
गुमला. पूर्व आइपीएस डॉ अरुण उरांव कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद 24 जून को गुमला आ रहे हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद गुमला का उनका पहला दौरा होगा. वे भरनो, सिसई होते हुए सबसे पहले लिटाटोली पहुंचेंगे. जहां अपने ससुर स्व कार्तिक उरांव व सास स्व सुमति उरांव के समाधि स्थल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement