कामडारा : कामडारा थाना क्षेत्र के रूगड़ी बगीचा में मंगलवार को आम चुनने गयी एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. आरोपी 17 वर्षीय उज्जवल टोपनो उर्फ अज्जु ने रेप किया है. पीडि़ता व आरोपी दोनों तोरपा थाना क्षेत्र के चुगड़ू गांव के रहनेवाले हैं. लेकिन चुगड़ू गांव से महज एक किमी की दूरी पर स्थित रूगड़ी गांव में दुष्कर्म की घटना घटी है. इसलिए कामडारा थाना में केस किया गया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी कुछ सहेलियों के साथ आम चुनने के लिए रूगड़ी बगीचा गयी थी. तभी वहां पास उज्जवल आ गया. उसने सभी लड़कियों को भगा दिया. लेकिन उक्त लड़की को भागने नहीं दिया और उसे पकड़ लिया. इसके बाद उज्जवल ने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया. जब बच्ची चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी भाग गया. बुधवार को पीडि़ता थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी तो पुलिस ने आरोपी को उसके घर से पकड़ा.