Advertisement
जो यीशु के साथ है, वे प्रभु के फल हैं
नॉर्थ वेस्ट जीइएल चर्च में 86 युवक -युवतियों का पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार हुआ युवक-युवतियों ने कलीसिया के सिद्धांतों को मान कर चलने की प्रतिज्ञा ली गुमला : नॉर्थ वेस्ट जीइएल चर्च गुमला में रविवार को86 युवक-युवतियों का पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार किया गया.इस अवसर पर मध्य डीनरी डीन रेवरन निस्तार कुजूर की अगुवाई में पुरोहित रेवरन […]
नॉर्थ वेस्ट जीइएल चर्च में 86 युवक -युवतियों का पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार हुआ
युवक-युवतियों ने कलीसिया के सिद्धांतों
को मान कर चलने की प्रतिज्ञा ली
गुमला : नॉर्थ वेस्ट जीइएल चर्च गुमला में रविवार को86 युवक-युवतियों का पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार किया गया.इस अवसर पर मध्य डीनरी डीन रेवरन निस्तार कुजूर की अगुवाई में पुरोहित रेवरन नवीन बेक, रेवरन सीमोन टोप्पो, प्रचारक प्रदीप बखला व पतरस लकड़ा आदि सहयोगियों ने अनुष्ठान कराया. जहां युवक-युवतियों ने बेदी के समीप घुटने टेक कर दृढ़ीकरण लिया. मौके पर रेवरन निस्तार कुजूर ने कहा कि जो यीशु के साथ रहते हैं, वे प्रभु के फल हैं.
अब यह जरूरी है कि आप अपने को प्रभु के वचन में मजबूत करें. श्री कुजूर ने युवक-युवतियों को लुथेरान कलीसिया में जीवन भर रहने, वचन को स्वीकर कर पाप से अलग रहने, ईश्वर का वचन आनंद से सुनने, चर्च में उपस्थित होने, परमेश्वर के सक्रामेंट को यत्न से काम में लाने, प्रार्थना में लगे रहने और मंडली के नियम के अधीन रहने का दृढ़ कराया. रेवरन नवीन बेक ने कहा कि पेंटीकोस्ट परमेश्वर की प्रतिज्ञा के अनुसार पवित्रत्मा देने की बातों को पूरा करता है. परमेश्वर प्रतिज्ञा करता है कि मैं अपनी आत्मा सब मनुष्यों पर उड़ेलुंगा और पेंटीकोस्ट के दिन यही पवित्रत्मा लोगों पर उड़ेलने की बात यीशु ने कहा है.
उन्होंने कहा कि इसी पवित्रत्मा के सामथ्र्य से युवक-युवतियां आत्मा से परिपूर्ण होकर कलीसिया के भार को अपने उपर लेती हैं और जीवन भर लुथेरान सिद्धांत नियम को मानने तथा चलने की प्रतिज्ञा लेते हैं, जो कलिसिया की रीढ़ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement