Advertisement
बालू की हो रही है चोरी
प्रतिदिन 50 ट्रक अवैध बालू उठाव, रांची भेजा जा रहा है सिसई : सिसई प्रखंड में बालू की चोरी हो रही है. प्रत्येक दिन 40 से 50 ट्रक बालू रांची व दूसरे जिले में भेजा जा रहा है. इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. इसके बाद भी प्रखंड प्रशासन […]
प्रतिदिन 50 ट्रक अवैध बालू उठाव, रांची भेजा जा रहा है
सिसई : सिसई प्रखंड में बालू की चोरी हो रही है. प्रत्येक दिन 40 से 50 ट्रक बालू रांची व दूसरे जिले में भेजा जा रहा है. इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. इसके बाद भी प्रखंड प्रशासन मौन है. शनिवार को भाजपा नेता विजय दर्शन कुजूर ने बरगांव के चीटोली के दक्षिण कोयल नदी से अवैध रूप से बालू लाद कर रांची ले जा रहे पांच ट्रक को कन्या मवि के समीप रोका और सिसई पुलिस को मोबाइल पर संपर्क कर सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. अंत में भाजपा नेता ने ट्रक को छोड़ दिया. श्री कु जूर ने कहा कि इस घाट से दिन-रात बालू का उठाव होता है. प्रशासन ध्यान नहीं देती है. शनिवार को भी ट्रक नंबर बीआर 14 जी 6591, जेएच 01 एजे 0778, जेएच 01 आरपी 9334, जेएच 07 डी 9914 व जेएच 01 एक्यू 2079 ट्रक को रोका गया पर विवश होकर छोड़ना पड़ा.
ज्ञात हो कि प्रखंड के दक्षिणी कोयल नदी में लरंगो पंचायत के साहिजाना, शिवनाथपुर के जलका, बरगांव उतरी के चीटोली, चैलटोली, करंजटोली, नागफेनी, रेड़वा के पोढ़ा, ओलमुंडा, जैयरा व करकरी घाटों से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है. अवैध बालू उठाव के संबंध में बसिया एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने कहा कि बिना निविदा का बालू उठाव हो रहा है, तो यह गलत है. जिला खनन विभाग से जानकारी लेकर अवैध बालू उठाव पर रोक लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement