महिला ने एक किमी तक घसीटने का गलत आरोप लगाया है.24 गुम 19 में हरदीप पी जनार्दन.गुमला. प्रशिक्षु आइपीएस सह गुमला के थाना प्रभारी हरदीप पी जनार्दन ने कहा कि उर्मी डाड़टोली गांव की संतोषी देवी को पुलिस जीप से नहीं घसीटा गया है. जब उसके पति को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ला रही थी तो संतोषी पुलिस गाड़ी को पकड़ ली थी. इसी दौरान वह गिर कर घायल हुई है. संतोषी द्वारा पुलिस पर यह आरोप लगाना कि उसे पुलिस जीप से एक किमी तक घसीटा गया है, यह गलत है. पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास है. श्री जनार्दन ने कहा कि गांव के नारायण साहू की पत्नी बीजो देवी ने पप्पू साहू, उसकी पत्नी संतोषी देवी व मंगरा साहू के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद शनिवार को गुमला थाना के एएसआइ भीम सिंह पुलिस बल के साथ गांव गयी थी. जहां से पप्पू को गिरफ्तार कर थाना लाया जा रहा था. लेकिन पप्पू की पत्नी संतोष व गांव के लोगों ने पुलिस जीप को ही घेर लिया. इसी दौरान संतोषी गिर कर घायल हुई है. ग्रामीणों ने पप्पू को पुलिस से छुड़ा भी लिया. हालांकि इस मामले में इंस्पेक्टर टीएन सिंह जांच कर रहे हैं.
:4::::: महिला को पुलिस जीप से नहीं घसीटा : हरदीप
महिला ने एक किमी तक घसीटने का गलत आरोप लगाया है.24 गुम 19 में हरदीप पी जनार्दन.गुमला. प्रशिक्षु आइपीएस सह गुमला के थाना प्रभारी हरदीप पी जनार्दन ने कहा कि उर्मी डाड़टोली गांव की संतोषी देवी को पुलिस जीप से नहीं घसीटा गया है. जब उसके पति को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ला रही थी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement