19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ प्रवीण ने लक्ष्य हासिल करने के सुझाव दिये

गुमला : स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत गुमला जिला के चिति 17199 अनामांकित बच्चों को शिक्षा विभाग हर हाल में आंगनबाड़ी केंद्र अथवा स्कूल से जोड़ने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए काम भी द्रुत गति से चल रहा है. गुरुवार को सरकार के एटीआइ डायरेक्टर डॉ प्रवीण शंकर ने सूचना भवन गुमला में […]

गुमला : स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत गुमला जिला के चिति 17199 अनामांकित बच्चों को शिक्षा विभाग हर हाल में आंगनबाड़ी केंद्र अथवा स्कूल से जोड़ने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए काम भी द्रुत गति से चल रहा है. गुरुवार को सरकार के एटीआइ डायरेक्टर डॉ प्रवीण शंकर ने सूचना भवन गुमला में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में 17199 अनामांकित बच्चों पर चर्चा किया गया. जिसमें डायरेक्टर ने अधिकारियों को बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र अथवा स्कूल से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये.
डायरेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी अनामांकित बच्चों की जो सूची तैयार है, उस सूची के बच्चों को वर्षवार ग्रुप में बांट कर आंगनबाड़ी केंद्र अथवा स्कूल में नामांकन करें. जिले में कुछ ऐसे भी लोग मिलेंगे जो, बेटी को घर पर रख कर सिर्फ बेटे को स्कूल भेज रहे हैं. ऐसे बच्चों को भी चिति करें और स्कूल में नामांकन करायें.
यह कार्यक्रम जनसहभागिता से ही सफल होगा. इसके लिए सभी बच्चों के अभिभावकों से मिले और बच्चे को स्कूल अथवा आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन कराने के लिए प्रेरित करें. डायरेक्टर ने यह भी बताया कि संभवत: यह भी हो सकता है. जो 17199 अनामांकित बच्चे हैं, उनमें से कुछ के अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल अथवा आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन नहीं करा कर निजी स्कूल में नामांकन करायें हों.
इसलिए सभी बच्चों के नामांकन का रिपोर्ट तैयार करना है कि कौन बच्चे का नामांकन कहां हुआ. इसके लिए प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स को डायरेक्टर ने विशेष निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में उपस्थित जिले के तीनों अनुमंडलों के एसडीओ को निर्देश देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि आप अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र के संबंधित पदाधिकारियों से काम करायें. ताकि सफलता शत-प्रतिशत हासिल किया जा सके. बैठक में डीसी गौरी शंकर मिंज, गुमला एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, चैनपुर एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी, बसिया एसडीओ अनिल तिर्की, डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो सहित जिले के सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ व सीआरपी-बीआरपी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें