Advertisement
नहीं बना मिड डे मिल भूखे लौटे छात्र
घाघरा : घाघरा के राजकीयकृत कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को भी मिड डे मिल नहीं बना. छात्र भोजन का इंतजार दिन के 11 बजे तक किये. जब भोजन नहीं बना तो सभी वापस घर चले गये. जबकि पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्रराम मांझी की मांग पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरेंद्र […]
घाघरा : घाघरा के राजकीयकृत कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को भी मिड डे मिल नहीं बना. छात्र भोजन का इंतजार दिन के 11 बजे तक किये. जब भोजन नहीं बना तो सभी वापस घर चले गये. जबकि पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्रराम मांझी की मांग पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरेंद्र कुमार तिवारी ने दूसरे स्कूल से 50 किलो चावल उठाव का निर्देश दिया.
इसके बाद स्कूल के बच्चों ने समीप के राप्रावि घाघरा से 50 किलो चावल साइकिल में ढोकर ले गये. लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा चावल मिलने के बाद भी मिड डे मिल नहीं बनाया गया और स्कूल में छुट्टी कर दी गयी. इस कारण 300 छात्रों का भोजन नहीं बना. इस संबंध में रविंद्रराम मांझी ने कहा कि उन्होंने बच्चों के हित के लिए मामले को उठाया. बीइइओ से अनुरोध कर चावल भी उपलब्ध कराया. लेकिन भोजन नहीं बनाया गया. जो चिंता की बात है. इधर इस संबंध में स्कूल की एचएम इंद्रमनी कुमारी के फोन पर संपर्क किया गया. तो उनका मोबाइल घर में छूटा हुआ था.
पूछे जाने पर पता चला कि वे चावल उठाव करने के लिए कहीं गयी है. जब कि शुरू से सुर्खियों में रहने वाले इस स्कूल में बीते 16 दिनों से मिड डे मील बंद है. लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा इसे चालू करने की पहल नहीं की गयी. वहीं पूर्व में दो बार जान बूझ कर दो बार मिड डे मील का चावल नौ क्विंटल का उठाव नहीं किया गया. यह चावल कहां गया. इसका भी पता नहीं चल रहा है. अगर मामले की गहराई से जांच हो, तो इसमें कई लोग फंसेंगे. पारा शिक्षक संघ ने चावल नहीं मिलने की शिकायत एसडीओ से करने की बात कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement