Advertisement
कोर्ट कैंपस में महिला ने शिक्षक पति को पीटा
गुमला : गुरुवार को एक महिला ने गुमला कोर्ट कैंपस में शिक्षक पी मिश्र की जम कर पिटाई कर दी. कॉलर पकड़ उसे पीटा. शिक्षक वहां से किसी प्रकार भाग निकला. जिस समय महिला शिक्षक को पीट रही थी, आसपास के लोग देख रहे थे. किसी ने बचाने का प्रयास भी नहीं किया. जब मामला […]
गुमला : गुरुवार को एक महिला ने गुमला कोर्ट कैंपस में शिक्षक पी मिश्र की जम कर पिटाई कर दी. कॉलर पकड़ उसे पीटा. शिक्षक वहां से किसी प्रकार भाग निकला. जिस समय महिला शिक्षक को पीट रही थी, आसपास के लोग देख रहे थे. किसी ने बचाने का प्रयास भी नहीं किया. जब मामला शांत हुआ तो लोग महिला के पास भीड़ लगा दिये और यह जानने का प्रयास करने लगे कि आखिर पिटाई क्यों की.
महिला ने अपना नाम सामू देवी बताया. घर सिसई है. उसने कहा कि जिसे वह पीट रही थी, वह उसका पति है. वह शिक्षक है और भरनो के एक स्कूल में कार्यरत है. पत्नी के रहते हुए बीते कई सालों से वह लोहरदगा में एक महिला को रखे हुए है. जब इसकी जानकारी उसे हुई तो उन्होंने इसका विरोध की. लेकिन महिला को शिक्षक रखने को तैयार नहीं होने लगा. तब महिला ने थाने में केस की. खाना खुराकी की मांग की.
इससे डर कर शिक्षक ने सुलह कर लिया और खाना खुराकी देने की बात कही. लेकिन पुन: इधर कुछ वषों से शिक्षक उक्त महिला को खाना खुराकी नहीं दे रहा था. वहीं उलटे उसने अपनी पत्नी सामू के ऊपर चोरी का केस कर दिया.
इसके बाद सामू ने भी अपने पति पर प्रताड़ित करने का केस कोर्ट में कर दी. गुरुवार को इसी मामले को लेकर दोनों में समझौता होना था कि मामला बढ़ गया और महिला ने अपनी पति की पिटाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement