स्पीकर ने कामडारा के दर्जनों गांवों का दौरा कियाग्रामीणों की समस्याएं सुनी, समाधान का आश्वासन24 गुम 18 में दिनेश उरांव व अन्य.प्रतिनिधि, कामडारास्पीकर सह सिसई विस के विधायक दिनेश उरांव ने मंगलवार को कामडारा प्रखंड का दौरा किया. कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गरइ, चंदरटोली, सालेगुटु, सुरहुआ, खारी, बड़कोइली, मोरहाटोली सहित कई गांवों के ग्रामीण मिले. बैठक की और गांव व ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. प्राय: सभी गांवों में ग्रामीण इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सड़क, पेयजल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं सालेगुटु में ग्रामीणों ने श्री उरांव से मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन, कीर्तन शेड, पीसीसी पथ व सिंचाई के लिए डीप बोरिंग कराने की मांग की. सभी लोगों ने अपना समझ कर चुनाव में जीत दिलायें हैं. यह जीत मेरी नहीं, बल्कि जनता की है. सरकारी प्रावधान के अनुसार सभी समस्याओं का समाधान होगा. इस दौरान श्री उरांव ने बालाघाट के टूटे पुल की चर्चा करते हुए कहा कि हर हाल में बालाघाट पुल का पुन: निर्माण होगा. विकास पहली प्राथमिकता है और प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके बाद श्री उरांव कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कामडारा पहुंचे. जहां वार्डेन ग्रेस सोय ने पानी, बिजली आदि समस्याओं से श्री उरांव को अवगत कराया गया. श्री उरांव ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर बड़ाइक, तारकेश्वर, मंजू कुमारी, घनश्याम ओहदार, सोमेश्वर ओहदार, तिलक ओहदार, बिनेश ओहदार, सदानंद साहू, मोहन ओहदार, भरत साहू, सुलगन देवी, सुलेखा देवी, सरियो देवी, प्यारी साहू, मुंशी साहू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
:6::::: बालाघाट पुल का निर्माण होगा : स्पीकर
स्पीकर ने कामडारा के दर्जनों गांवों का दौरा कियाग्रामीणों की समस्याएं सुनी, समाधान का आश्वासन24 गुम 18 में दिनेश उरांव व अन्य.प्रतिनिधि, कामडारास्पीकर सह सिसई विस के विधायक दिनेश उरांव ने मंगलवार को कामडारा प्रखंड का दौरा किया. कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गरइ, चंदरटोली, सालेगुटु, सुरहुआ, खारी, बड़कोइली, मोरहाटोली सहित कई गांवों के ग्रामीण मिले. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement