22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ, बीपीओ, जेइ सहित अन्य के वेतन पर रोक

भरनो : भरनो प्रखंड मुख्यालय के पदाधिकारियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है. यह रोक गुमला डीसी गौरी शंकर मिंज ने लगाया है. बीडीओ श्वेता वेद, बीपीओ आराधना राय, जेइ अमर रविदास सहित छह रोजगार सेवक व पांच पंचायत सेवकों के वेतन पर रोक लगाया गया है. किसानों को सिंचाई […]

भरनो : भरनो प्रखंड मुख्यालय के पदाधिकारियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है. यह रोक गुमला डीसी गौरी शंकर मिंज ने लगाया है. बीडीओ श्वेता वेद, बीपीओ आराधना राय, जेइ अमर रविदास सहित छह रोजगार सेवक व पांच पंचायत सेवकों के वेतन पर रोक लगाया गया है.
किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिंचाई योजना के तहत श्रम मद से वर्ष 2014-15 में भरनो प्रखंड मुख्यालय में कुल 182 कूप व 20 तालाब बनाया जाना है. कार्य की गति काफी धीमी है. जिस कारण अभी तक लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है. कार्य में देरी होने और श्रम मद का राशि अभी तक पूरी तरह से खर्च नहीं हो पाने के कारण डीसी ने बीडीओ, बीपीओ, जेइ तथा पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है.
साथ ही कूप व तालाब का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश दिया है. डीसी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को बीपीओ आराधना राय ने प्रखंड मुख्यालय के सभी पंसे, रोसे व मुखियाओं के साथ बैठक की. बैठक में बीपीओ ने कूप व तालाब निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर पूर्ण करने का निर्देश दिया.
सभी मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर 15 फरवरी तक बैंक खाता से जोड़ने का भी निर्देश दिया. बीपीओ ने कहा कि निर्धारित समय तक यदि कार्य पूर्ण नहीं होता है, तो सभी लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बैठक में परमानंद बड़ाइक, रविंद्र कच्छप, फेलिक्स तिग्गा, मारवाड़ी उरांव, शिवदेव लोहरा, श्यामलाल राम, रतिया उरांव सहित सभी पंसे, रोसे व मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें