Advertisement
सामूहिक विवाह 14 फरवरी को
गुमला :छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक पालकोट रोड लक्ष्मी मंदिर के सभागार में हुई. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष मुनेश्वर साहू ने की. बैठक में वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. चर्चा के बाद 14 फरवरी को पीएइ स्टेडियम परिसर टू में संपन्न होगा उसमें गरीब परिवार […]
गुमला :छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक पालकोट रोड लक्ष्मी मंदिर के सभागार में हुई. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष मुनेश्वर साहू ने की. बैठक में वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. चर्चा के बाद 14 फरवरी को पीएइ स्टेडियम परिसर टू में संपन्न होगा उसमें गरीब परिवार के वर व कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा. विवाह कार्यक्रम सुबह नौ बजे शुरू होगा व मंचीय कार्यक्रम 12 बजे से होगा.
साथ ही आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोम भाई मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास शिरकत करेंगे. जतरा में शामिल होने वाले सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया गया.
बैठक में सिसई रोड में भठ्ठी तालाब के पास सिसई व भरनो के लोग एकत्रित होंगे व जुलूस के साथ महाजतरा में प्रवेश करेंगे. उसी तरह पालकोट, बसिया, कामडारा के लोग पालकोट रोड पेट्रोल पंप के पास, घाघरा, बिशुनपुर के लोग दुंदुरिया के समीप, रायडीह, डुमरी चैनपुर के लोग पार्क के समीप जमा होकर जुलूस के साथ महाजतरा में शामिल होगे.
महाजतरा में मुख्य अतिथि के अलावा भूटान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, बिहार, उत्तरप्रदेश के समाजसेवी शामिल होंगे. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष हीरा साहू, संरक्षक भूपन साहू, महिला अध्यक्ष बसंती साहू, लीलांबर साहू, रामकृष्ण ओहदार, संत कुमार साहू, हीरालाल साहू, प्रमीला देवी, जगमोहन साहू, दीपनारायण साहू, केदारनाथ भगत, इंद्रमैन साहू, सुरेखा देवी, हेमा देवी, ममता देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, कुंती देवी, बालो देवी, मुनी देवी, यशोदा देवी, पुष्पा देवी, रीता देवी, कुशंती देवी, संगीता देवी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement