गुमला : बसिया पुलिस ने पहाड़ी चीता टाइगर गिरोह के सरगना अजय साहू व छोटू महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों के पास से एक देसी बंदूक, एक देसी कट्टा, 15 जीवित गोली व दो मोबाइल बरामद किया गया है.
यह जानकारी एसपी राकेश बंसल ने पत्रकारों को दी. श्री बंसल ने कहा कि ये लोग नया संगठन खड़ा कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे. इसी बीच बसिया थाना प्रभारी विद्या शंकर को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी बसिया थाना स्थित निनई गांव के एक घर में हैं.
इस सूचना पर पुलिस ने निनई गांव के दो घरों को घेर लिया. पुलिस ने अजय साहू व छोटू महतो को गिरफ्तार करते हुए घर से हथियार बरामद किये. एसपी ने बताया कि अजय साहू पूर्व में आर्म्स एक्ट में दो बार जेल जा चुका है. छोटू महतो के खिलाफ बसिया थाना में वर्ष 2008 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था.
इस टीम में एसडीपीओ दीपक कुमार, थाना प्रभारी विद्या शंकर, सीता राम, देवेंद्र सिंह, समद, छोटू लिंडा, प्रकाश उरांव, सियाराम सिंह, मुरली प ्रसाद, रामअवध सिंह आदि थे. एसपी ने टीम में शामिल सभी अधिकारियों को रिवार्ड के रुप में पांच-पांच सौ रुपये नकद दिये.