गुमला : गुमला पुलिस ने पीएलएफआइ के हार्डकोर उग्रवादी करण गोप उर्फ शिवनाथ गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक ग्लैमर बाइक, एक मोबाइल, एक हजार रुपया बरामद किया है. यह जानकारी एसपी राकेश बंसल ने पत्रकार वार्ता में दी.
उन्होंने कहा कि करण सबजोनल कमांडर परमेश्वर गोप के लिए काम करता था. वह आधे दर्जन से अधिक हत्या कांड में शामिल है. इसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर गुमला थाना स्थित जोराग गांव से की गयी है. करण सिसई थाना स्थित असरो कोडेंकेरा गांव का रहने वाला है.
इसके खिलाफ कुल दस मामले दर्ज हैं. पालकोट थाना में दोहरे हत्या कांड सहित विनोद साहू , सुमन साहू , विजय सिंह, पिंटू आदि की हत्या में शामिल है.
इसके अलावा बोरिंग मशीन को आग के हवाले,रंगदारी, लेवी व लूट के मामले दर्ज है. छापामारी दल में शामिल एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर आमिष हुसैन, गुमला के थाना प्रभारी निरंजन तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को नकद पांच पांच सौ रुपया रिवार्ड दिया गया.