श्रीबंशीधर नगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने सोमवार को हुलहुला खुर्द पंचायत में बने करीब 55 शौचालयों का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बेस लाइन सर्वे के तहत 55 शौचालयों का निरीक्षण किया है़ इसमें एक -दो को छोड़ कर सभी शौचालय चालू पाये गये है. उन्होंने बताया कि एक शौचालय का रंग रोगन नहीं किया गया था. इस संबंध में उन्होंने मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया से पूछताछ किया तथा शीघ्र ही रंग रोगन कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्पष्टीकरण भी पूछा जायेगा. उन्होंने बताया कि कुछ लाभुकों के शौचालय का निर्माण एनओएलबी के तहत कराया जाना है. उन्होंने इस संबंध में पंचायत के मुखिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिया़ निरीक्षण के क्रम में प्रखंड समन्वयक संजय कुमार राम, मुखिया हरिओम प्रकाश, उपमुखिया अमर राम आदि उपस्थित थे.