सिसई : थाना क्षेत्र के भुरसो निवासी देवमनी साहू के छारदा रोड सिसई स्थित घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में लगे ताला को गैस कटर से काट कर घर में रखे दो गैस सिलिंडर, जमीन के कागज व 60 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. इस संबंध में देवमुनी साहू ने सिसई थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज केस में कहा कि छारदा रोड स्थित जिस घर में चोरों द्वारा चोरी की गयी है. वह महज थाना से 100 मीटर की दूरी पर है. जहां भुक्तभोगी का बेटा विकास कुमार जो सिसई ब्लॉक में अनुबंध पर कनीय अभियंता है. वहीं इस मकान में रहते थे. लेकिन चोरी के दिन जेइ रांची गये हुए थे. उस दिन वह रांची में रुक गये. जब ऑफिस जाने के लिए सुबह रांची से वापस अपने घर लौटे, तो देखा कि घर का ताला तोड़ा हुआ है. जब अंदर घुस कर देखा, तो घर में रखे दो गैस सिलिंडर, जमीन के कागजात व 60 हजार रुपये थे