Advertisement
गुमला : भाकपा माओवादी के चार सदस्य गिरफ्तार
गुमला : भाकपा माओवादी के चार सदस्यों को पुलिस ने शनिवार रात 11.30 बजे गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से बम बनाने की सामग्री के अलावा माओवादी परचा, पिस्तौल व गोली बरामद की गयी है. गिरफ्तार उग्रवादियों में लापुंग का राजा साहू, टोटो का परवेज आलम, कोटाम मो इरफान अंसारी व लुटो गांव का […]
गुमला : भाकपा माओवादी के चार सदस्यों को पुलिस ने शनिवार रात 11.30 बजे गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से बम बनाने की सामग्री के अलावा माओवादी परचा, पिस्तौल व गोली बरामद की गयी है.
गिरफ्तार उग्रवादियों में लापुंग का राजा साहू, टोटो का परवेज आलम, कोटाम मो इरफान अंसारी व लुटो गांव का इमरान अंसारी है. पुलिस इन चारों को गुमला थाना में रख कर पूछताछ करने के बाद रविवार को जेल भेज दी. ये चारों उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इन लोगों पर 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है.
ऐसे पकड़े गये उग्रवादी : जानकारी के अनुसार, आठ फरवरी की रात्रि 11.30 बजे गुमला पुलिस को सूचना मिली कि खरका से कोटाम गांव जाने वाले रास्ते के नहर के पास दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची तभी उन्हें देख लापुंग निवासी राजा साहू व टोटो निवासी परवेज आलम भागने लगे. जवानों ने दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा. तलाशी के क्रम में राजा साहू के पास से देसी लोडेड कट्टा और तीन लेटर पैड पाया गया. इसके बाद दोनों आरोपी को लेकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने दो अन्य लोगों का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने लुटो गांव से इमरान अंसारी व कोटाम गांव से मोहम्मद इरफान अंसारी को पकड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement