21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में सीएए और एनआरसी के समर्थन में रैली पर पथराव मामला : घाघरा व बिशुनपुर में पसरा सन्नाटा, आज गुमला बंद

गुमला : लोहरदगा में गुरुवार को हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को बिशुनपुर व घाघरा प्रखंड की दुकानें बंद रहीं. बिशुनपुर में लोगों ने पांच घंटे तक नेतरहाट-रांची मार्ग को जाम रखा. इधर, मौके की नजाकत को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इधर, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल […]

गुमला : लोहरदगा में गुरुवार को हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को बिशुनपुर व घाघरा प्रखंड की दुकानें बंद रहीं. बिशुनपुर में लोगों ने पांच घंटे तक नेतरहाट-रांची मार्ग को जाम रखा. इधर, मौके की नजाकत को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इधर, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य संगठनों ने गुमला एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है. इसमें 25 जनवरी को गुमला में बंद बुलाने की बात कही गयी है. बंद को सफल बनाने के लिए कई संगठनों ने गुमला शहर में शुक्रवार शाम को मशाल जुलूस भी निकाला.

जिले में 20 कंपनी फोर्स बुलायी गयी है, जो हर क्षेत्र में तैनात है. संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर है. लगातार गश्त की जा रही है. जल्द ही जनजीवन सामान्य हो जायेगा. दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. किसी भी कीमत में दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.

प्रियदर्शी आलोक, एसपी लोहरदगा

लातेहार में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

लातेहार : लोहरदगा की घटना को लेकर लातेहार जिले की पुलिस भी अलर्ट है. पूरे जिले में शांति समिति की बैठक कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी है. बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा, लातेहार के डीही व पतरातू समेत कई गांवों में एहतियात के तौर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शुक्रवार को उपायुक्त जिशान कमर ने बालूमाथ जाकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं, दो फरवरी को सीएए के समर्थन में लातेहार में रैली निकाली जानेवाली थी, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार ने इसकी इजाजत नहीं दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel