सिसई : सिसई प्रखंड में मकर संक्रांति के अवसर पर नागफेनी में रथयात्रा मेला का आयोजन किया गया. सुबह से ही श्रद्धालु दक्षिण कोयल नदी के पवित्र जल में स्नान कर भगवान जगन्नाथ की पूजा- अर्चना की. साथ ही मेला का आनंद लिया. इस बार मेला का विस्तार किया गया था. नदी किनारे बगीचा मैदान में झूला, नौका झूला सहित कई खेल-तमाशा लोगों के लिए मनोरंजन के लिए लगाये गये थे.
साथ ही तरह-तरह के खिलौने व मिठाई की दुकानें सजी हुई थी. तीन बजे दिन में भगवान जगन्नाथ को रथ में सवार कर रथयात्रा शुरू की गयी. श्रद्धालुओं ने रथ खींच कर मौसीबाड़ी ले गये. मौसीबाड़ी में पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु रथ को पुन: मंदिर तक पहुंचाया. जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा सहित कई श्रद्धालुओं ने रथ खींच कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया.
मेला का जायजा प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ सुमंत तिर्की ने ली. सुरक्षा व्यवस्था में थानेदार विष्णुदेव चौधरी सहित पुलिस जवान भी तैनात थे.