बिशनपुर : साली से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोबर शेला गांव निवासी 35 वर्षीय कृष्णा खेरवार को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसे पेशी के लिए कोर्ट भेजा. ज्ञात हो कि निरासी गांव के एक पिता ने कृष्णा खेरवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि कृष्णा ने उनकी 13 वर्षीया पुत्री को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया, जहां उसका करीब एक माह तक यौन शोषण किया. परिजनों के अनुसार, पीड़िता 12 दिसंबर को बनालात में लगने वाला सीताचुआं मेला में गयी थी. वहां उसकी मुलाकात भगीन दामाद कृष्णा खेरवार से हुई. कृष्णा ने उसे जबरन अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह सिलसिला काफी दिनों तक चला. जब हमलोग अपनी बच्ची को लाने दामाद के घर गये, तो बच्ची ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद हमलोगों ने घटना की जानकारी बिशनपुर थाना को दी. इधर, थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी है. आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार की है, जिसके बाद उसे पेशी के लिए कोर्ट भेज दिया गया.